नारायणपुर : नारायणपुर थाना क्षेत्र के झिलुवा गांव से एक साइबर ठग को पुलिस ने गुप्त छापेमारी कर गिरफ्तार किया है़. इसके पास से बरामद मोबाइल को एक्सपर्ट के पास जांच के लिए भेजा गया है. जांच में सत्य पाये जाने पर साइबर से संबंधित मामला दर्ज कर किया जायेगा़. यह जानकारी थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने दी़. उन्होंने बताया की झिलुवा गांव के भुदेव मंडल को पकड़ा गया है़.
झिलुवा से एक साइबर ठग गिरफ्तार
नारायणपुर : नारायणपुर थाना क्षेत्र के झिलुवा गांव से एक साइबर ठग को पुलिस ने गुप्त छापेमारी कर गिरफ्तार किया है़. इसके पास से बरामद मोबाइल को एक्सपर्ट के पास जांच के लिए भेजा गया है. जांच में सत्य पाये जाने पर साइबर से संबंधित मामला दर्ज कर किया जायेगा़. यह जानकारी थाना प्रभारी सुरेंद्र […]
साइबर अपराधी को सरायकेला पुलिस ले गयी अपने साथ : विद्यासागर. करमाटांड़ थाना परिसर में सरायकेला पुलिस ने साइबर अपराधी की तलाश में सियाटांड़ ग्राम में छापेमारी अभियान चलाया. धीरन तुरी पिता रामू तुरी को गिरफ्तार कर करमाटांड़ थाने ले गयी. उस पर सरायकेला सीजीएम को फोन कर उनके अकाउंट संबंधित सारे दस्तावेज एवं डिटेल्स मांगने, गाली गलौज करने की शिकायत दर्ज है. वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ जया राय के निर्देशानुसार छापेमारी कर उसे सरायकेला पुलिस के हवाले करने का निर्देश दिया गया. छापेमारी के दौरान एएसआइ रोहित कुमार, सत्येंद्र शर्मा, दिलीप कुमार यादव समेत शस्त्र बल उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement