19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास निर्माण के लिए शीघ्र आवेदन जमा करें

बैठक के दौरान लोगों ने राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, बीपीएल संबंधी समस्याओं को रखा जामताड़ा : नगर पंचायत जामताड़ा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रविवार को वार्ड संख्या- 11 साहना दुर्गा मंदिर के समीप में वार्डवासियों की बैठक हुई. में बतौर मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल उपस्थित थे. बैठक में प्रधानमंत्री आवास […]

बैठक के दौरान लोगों ने राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, बीपीएल संबंधी समस्याओं को रखा

जामताड़ा : नगर पंचायत जामताड़ा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रविवार को वार्ड संख्या- 11 साहना दुर्गा मंदिर के समीप में वार्डवासियों की बैठक हुई. में बतौर मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल उपस्थित थे. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गयी एवं अन्य समस्याओं का ऑन द स्पॉट निदान के लिए लोगों के साथ चर्चा की. बैठक को संबोधित करते हुए नपं अध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि पूरे नगर में एक भी कच्चा मकान नहीं रहेगा.

सभी सुयोग्य लाभुकों को आवास योजना का लाभ मिलेगा. सभी लोग यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करा कर घरों में गृह प्रवेश करें. श्री मंडल ने कहा कि भुगतान में नगर पंचायत की ओर से किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी. बैठक के दौरान लोगों ने राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, बीपीएल संबंधी समस्याओं को रखा. श्री मंडल ने ऑन द स्पॉट समस्याओं के निदान की बात कही.

कुछ समस्याओं का ऑन द स्पॉट निदान भी किया गया. साथ ही नपं अध्यक्ष ने कहा कि जिनके पास कच्चा मकान है वो तुरंत आवेदन सहित आवश्यक दस्तावेज ऑफिस में जमा करें. शीघ्र आवास योजना का लाभ दिया जायेगा. मौके पर वार्ड पार्षद मधुसूदन चंद्रा, खोकन कुमार दास, नसीम अंसारी, अजीत ठाकुर, गंगा बाउरी, मोनू दे, गौरांग पाल, शांति दे, बहादुर पाल, बबलू बाउरी, कार्तिक गोरांई, कमल बाउरी, शिशिर बाउरी, प्रदीप बाउरी, दीपक पाल, रेखा बाउरी, रिंकु दे, वासंती बाउरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें