कार्यक्रम. जिला स्वास्थ्य समिति ने मनाया विश्व एड्स दिवस, सीएस ने कहा
Advertisement
एचआइवी पीड़ित से करें सामान्य व्यवहार
कार्यक्रम. जिला स्वास्थ्य समिति ने मनाया विश्व एड्स दिवस, सीएस ने कहा एचआइवी प्रवेश के बाद शरीर में होती रोगों से लड़ने की क्षमता कम 46 एचआइवी पीड़ितों को किया गया चिह्नित जामताड़ा : जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से शुक्रवार को विश्व एड्स दिवस पुराना सदर अस्पताल में मनाया गया. इस मौके पर स्कूली […]
एचआइवी प्रवेश के बाद शरीर में होती रोगों से लड़ने की क्षमता कम
46 एचआइवी पीड़ितों को किया गया चिह्नित
जामताड़ा : जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से शुक्रवार को विश्व एड्स दिवस पुराना सदर अस्पताल में मनाया गया. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. कार्यक्रम का उदघाटन सिविल सर्जन डॉ बीके साहा ने किया़ उन्होंने कहा कि एचवाइवी एक वायरस है़, जिसे ह्यूमन डेफीशिएन्सी वायरस कहते हैं. एचआइवी मानव शरीर में प्रवेश करने के बाद शरीर में रोगों का सामना करने की स्वाभाविक क्षमता को कम करता जाता है़ कहा एचआइवी संक्रमण व्यक्ति कई वर्षों तक सामान्य जीवन जी सकता है़,
लेकिन जब शरीर में रोगों से लड़ने की शक्ति समाप्त होने लगेगी तो कुछ वर्षों में ही वह किसी घातक रोग का शिकार हो सकता है़ जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डीके अखोरी, जामताड़ा प्रभारी चिकित्सक डॉ सुनील कुमार किस्कू, डॉ नमिता झा, डॉ रोजब्योला, डीपीसी पंकज कुमार, मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे़ कार्यक्रम का संचालन डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता ने किया़
एचआइवी की होती है जांच
एसआइवी की जांच एकीकृत गोपनीय परामर्श एवं जांच केंद्र है़ जिला स्तर पर सदर अस्पताल में एचआइवी जांच होती है़ इस वर्ष जिले भर में जांच के दौरान कुल 46 एचआइवी पीड़ित मिले हैं. जिला स्तर पर नि:शुल्क जांच की जाती है. जांच के बाद रोगी का नाम गुप्त रखा जाता है़ ताकि समाज में एचआइवी संक्रमित व्यक्ति का नाम खुलासा न हो सके़
जामताड़ा. विश्व एड्स दिवस पर पेंशनर समाज की ओर से स्थानीय इंदिरा चौक पर जागरूकता अभियान चलाया़ लोगों के बीच जागरूकता पर्ची का वितरण किया गया़ मौके पर पेंशनर समाज के अध्यक्ष एसके मजूमदार, सचिव चंडीदास पूरी, सुशील कुमार मुखर्जी, अशोक सरकार, अशोक चंद्रा, वैद्यनाथ वैशाख, अनादि मुखर्जी, स्वप्न भौमिक, परेश नाथ घोष, तारापद खां, हेमलाल दास सहित अन्य उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement