मिहिजाम : लोकसभा चुनाव के लिए मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. निर्धारित समय सुबह सात बजे से नगर के विभिन्न मतदान केंद्रों में वोट डालने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. मतदान में करने वालों में महिलाओं की संख्या भी काफी रही. साथ ही पहली बार मतदाता बने युवाओं में भी मत डालने को लेकर उत्साह देखा गया.
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. इसके लिए केंद्र पर अर्धसैनिक बल के जवान तथा राज्य पुलिस के जवानों को तैनात किया गया. मतदान केंद्रों पर स्काउट एंड गाइड के जवानों के सहयोग से पीने के पानी का इंतजाम किया गया था.
नगर पंचायत कार्यालय के निकट स्थित श्रमिक केंद्र के बूथ संख्या 311 में दिन के करीब एक बजे मतदानकर्मी एक साथ नदारद दिखे. यहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों तथा वोटरों ने बताया कि सभी खाने चले गये हैं. इससे करीब 30 मिनट तक मतदान प्रक्रिया बाधित रहा. यहां मतदान के लिए लोगों की कतार लगी रही. मतदान को देखते हुए शहर की सीमा से सटे बंगाल सीमा को सील कर दिया गया. डीसी एवं एसपी जामताड़ा ने शहर के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया तथा मतदान की जानकारी प्राप्त की.