निर्णय. जनसंवाद, एसबीएम व स्थापना दिवस की तैयारी पर मंथन
Advertisement
समारोह में बंटेंगी 44 करोड़ की परिसंपत्ति
निर्णय. जनसंवाद, एसबीएम व स्थापना दिवस की तैयारी पर मंथन कई योजनाओं को किया जायेगा उदघाटन व शिलान्यास जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में शनिवार को डीसी रमेश कुमार दूबे की अध्यक्षता में जनसंवाद, स्वच्छ भारत मिशन व राज्य स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर बैठक हुई़. इस दौरान डीसी ने स्वच्छ भारत मिशन के लिए […]
कई योजनाओं को किया जायेगा उदघाटन व शिलान्यास
जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में शनिवार को डीसी रमेश कुमार दूबे की अध्यक्षता में जनसंवाद, स्वच्छ भारत मिशन व राज्य स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर बैठक हुई़. इस दौरान डीसी ने स्वच्छ भारत मिशन के लिए लगाये गये 12 वरीय पदाधिकारी को लगातार क्षेत्र का निरीक्षण करने का निर्देश दिया़. वहीं बीडीओ, सीओ, प्रखंड समन्वयक, सोशल मोबिलाइजर, जलसहिया को प्रतिदिन मॉर्निंग फॉलोअप करने करने का निर्देश दिया़. कहा क्षेत्र में रात्रि चौपाल कर लोगों को शौचालय निर्माण व उपयोग करने को लेकर जागरूक करें. कहा सभी बीडीओ पीएम आवास से हल्का राहत मिला है़, लेकिन अब जोर-शोर से शौचालय निर्माण में सभी को लगना है़, ताकि हर हाल में दिसंबर में जिला को ओडीएफ घोषित करना है़.
जनसंवाद की हुई समीक्षा
जनसंवाद की समीक्षा में कुल 25 मामले आयाे. डीसी ने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी अपने विभाग के तहत आये मामलों को जल्द निबटायें. मंगलवार को होने वाले सीधी बात में किसी प्रकार का मामला नहीं उठा. मौके पर एसी विधान चंद्र चौधरी, सीएस डॉ बीके साहा, प्रतिभा कुजूर, कंचन कुमारी भुदोलिया सहित अन्य उपस्थित थे़.
शौचालय निर्माण में सभी पदाधिकारी लायें तेजी दिसंबर में जिला होगा ओडीएफ
राजमिस्त्री को दें प्रशिक्षण : डीडीसी
डीडीसी भोर सिंह यादव ने कहा कि पंचायत के मुखिया व जलसहिया संयुक्त रूप से प्रतिदिन गांवों में लोगों को जागरूक करें. वहीं नाला बीडीओ को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया़. जिला समन्वयक अनुज कुमार को प्रशिक्षण लेने वाले राजमिस्त्री का सूची जमा करने का निर्देश दिया़. डीडीसी ने कार्य में तेजी लाने के लिए जिला समन्वयक व प्रखंड समन्वयक को फटकार लगायी. जिला में अब तक दिये गये लक्ष्य 81 हजार 922 के विरुद्ध 64 हजार शौचालय का निर्माण हो चुका है़. 16 हजार शौचालय निर्माण अभी भी जिला को करनी है़. सभी बीडीओ को एक सप्ताह में शौचालय निर्माण का डिमांड करने का निर्देश दिया़. मौके पर एसडीओ नवीन कुमार, कार्यपालक अभियंता रास बिहारी, जिला समन्वयक रूबी कुमारी, अनुत कुमार, बीडीओ प्रीतिलता किस्कू, सुनील कुमार प्रजापति, पंकज कुमार रवि, जाहिर आलम, कयूम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे़.
13 को मनाया जायेगा स्थापना दिवस
वहीं राज्य स्थापना दिवस को लेकर डीसी ने सभी पदाधिकारी को तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया़. कहा कि दुलाडीह स्थित नगर भवन में 13 नवंबर को प्रभारी मंत्री अमर बाउरी कुल 44 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण व कई योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे. प्रखंड स्तर पर स्थापना दिवस कार्यक्रम 14 नवंबर को मनाया जायेगा़. जिसमें स्थानीय विधायक, जिला परिषद के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि भाग लेंगे. वहीं सभी विभागों द्वारा नगर भवन में कुल 20 स्टॉल लगाने का निर्देश दिया़. स्टॉल में कृषि विभाग के द्वारा गेहूं, चना, रजमा का बीज वितरण किया जायेगा़, जबकि भूमि सरंक्षण विभाग द्वारा पंप सेट का वितरण करेगी़. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ चेकअप स्टॉल लगाया जायेगा़. इसके अलावे स्वच्छ भारत मिशन कोषांग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement