23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारायणपुर व करमाटांड़ से चार चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

एसपी ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी 56 हजार नकद, मोटरसाइकिल, कई मोबाइल बरामद जामताड़ा : नारायणपुर व करमाटांड़ थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों पर जामताड़ा पुलिस ने सिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी कर करमाटांड़ व नारायणपुर थाना क्षेत्र से आठ साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया […]

एसपी ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी

56 हजार नकद, मोटरसाइकिल, कई मोबाइल बरामद
जामताड़ा : नारायणपुर व करमाटांड़ थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों पर जामताड़ा पुलिस ने सिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी कर करमाटांड़ व नारायणपुर थाना क्षेत्र से आठ साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसमें चार नारायणपुर व चार करमाटांड़ का है. इस संबंध में जामताड़ा थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी डॉ जया राय ने जानकारी दी. बताया कि छापेमारी के लिए दो टीम का गठन किया गया था. पहली टीम का नेतृत्व एसडीपीओ पूज्य प्रकाश कर रहे थे. इस टीम ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिर्गा गांव में छापेमारी की. यहां से स्वीट लव मंडल, अविनाश मंडल,
किमी मंडल एवं सनोज मंडल को गिरफ्तार किया था. दूसरी टीम का नेतृत्व साइबर डीएसपी सुमित कुमार ने किया. इस टीम ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियाटांड़, चरकीपहाड़ी, मोहनपुर गांव में छापेमारी की. इस दौरान सत्यनारायण मंडल, महेंद्र मंडल, राजेश यादव एवं रंजीत कुमार मंडल को गिरफ्तार किया. इनलोगों के पास से मोबाइल, सिम, एटीएम, पैसा, पासबुक एवं मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त किया है. एसपी ने कहा कि मुख्यालय के निर्देश पर लगातार साइबर क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है. किसी भी हाल में साइबर अपराधी को बक्सा नहीं जायेगा.
नारायणपुर के मिर्गा गांव से गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से नगद 56 500 रुपये जब्त किया है. एसपी ने बताया कि साइबर ठगी के आरोपित को उसके परिवार वाले के तरफ से पुरी समर्थन मिलता है. एक पासबुक भी जब्त किया है. पासबुक शिवशंकर मंडल के नाम से है. पासबुक के जब पुरी तरह से जांच किया गया तो पता चला कि उक्त खाता में प्रतिदिन चार से पांच बार साइबर ठगी का पैसा आता था. करमाटांड़ से गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से आठ मोबाइल, तीन मोटरसाइकिल, तीन एटीएम कार्ड एवं दो सिम बरामद किया गया है. नारायणपुर से गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से नौ मोबाइल, दो मोटरसाइकिल, एक कार, सात एटीएम, नौ बैंक पासबुक, पांच सिम एवं नगद 56 500 रुपये बरामद किया गया है.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल : एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, जामताड़ा सर्किल इंस्पेक्टर बाल्मिकी सिंह, जामताड़ा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी जगदीश प्रसाद सिंह, श्रीकांत यादव सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.
वहीं करमाटांड़ छापेमारी टीम में साइबर डीएसपी सुमित कुमार, दिलीप कुमार सिंह, सत्येंद्र शर्मा, राजेश्वर यादव, बाबूधन मुर्मू एवं सशस्त्र बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें