कालीपहाड़ी में ग्रामीणों के साथ बैठक कर पूर्व कृषि मंत्री ने कहा
Advertisement
पीयूष के हत्यारे गिरफ्तार नहीं हुए, तो करेंगे अनशन
कालीपहाड़ी में ग्रामीणों के साथ बैठक कर पूर्व कृषि मंत्री ने कहा नाला : पीयूष हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को कालीपहाड़ी गांव में पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा के नेतृत्व में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें सरवेदिया, कास्ता, जामबेदिया, केंदुअा , महिशामुंडा, पाथरघाटा , बाघाकुड़ी , बड़ारामपुर, कपासडंगा , […]
नाला : पीयूष हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को कालीपहाड़ी गांव में पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा के नेतृत्व में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें सरवेदिया, कास्ता, जामबेदिया, केंदुअा , महिशामुंडा, पाथरघाटा , बाघाकुड़ी , बड़ारामपुर, कपासडंगा , परिहारपुर, सुल्तानपुर, जुड़ीडंगाल, पोचाथली के ग्रामीण मौजूद थे. पूर्व विधायक सत्यानंद झा ने कहा कि हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो आमरण अनशन किया जायेगा. कहा कि इसके पूर्व भी नाला में पांच हत्या हो चुकी है. जिसकी गुत्थी पुलिस सुलझा नहीं पायी है. इससे लापरवाही को दर्शाता है. उन्होंने इस मामले की सीबीआइ से जांच कराने की बात कही. कहा कि मुख्यमंत्री, आइजी, डीआइजी को फैक्स करने की बात कही. पुलिस प्रशासन को आठ दिनों की मोहलत दी है.
पीयूष मंडल की पत्नी जोसना मंडल व उसके पुत्र अनुज मंडल के साथ डीआइजी से मिलने की भी बात कही. फिरोद महतो ने कहा कि यहां की जनता सुरक्षित नहीं हैं. 36 घंटे के अंदर आरोपित गिरफ्तार होना चाहिए. बैठक को दीपक मंडल, परान मंडल, दिवाकर कापड़ी, परेस माजी, उत्तम खां , स्वप्न मंडल, खिरोद महतो, रंजीत तिवारी, गिरिधारी ठाकुर,जदयू के सुनील राय, डमन राय, मोतीलाल राय ने भी संबोधित किया. मौके पर परिमल मंडल, सुरेश लोहार, राजेश माजी, अनिमेष घोष, विजय दास, गौतम मंडल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement