Advertisement
भाजपा के राज में चार गुणा बढ़ी महंगाई : रवींद्र महतो
जामताड़ा : केंद्र में मोदी व राज्य में मोदी के दास की सरकार हवा-हवाई में चल रही है. सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. एक-एक पदाधिकारी कई-कई विभाग संभाल रहे हैं. ऐसे में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना मुश्किल है. भाजपा राज में महंगाई चार गुणा बढ़ गयी है. यह बातें नाला के झामुमो विधायक […]
जामताड़ा : केंद्र में मोदी व राज्य में मोदी के दास की सरकार हवा-हवाई में चल रही है. सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. एक-एक पदाधिकारी कई-कई विभाग संभाल रहे हैं. ऐसे में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना मुश्किल है. भाजपा राज में महंगाई चार गुणा बढ़ गयी है. यह बातें नाला के झामुमो विधायक रवींद्रनाथ महतो ने पार्टी की ओर से समाहरणालय परिसर में आयोजित एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में कही.
उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम में वैट लगा दिया गया. इससे मंहगाई और चार गुणा बढ़ेगी. पहले से ही जनता मंहगाई की मार झेल रही है. फिर से पेट्राेलियम में वैट लगाया गया. सरकार ने गरीब व मध्यम वर्गीय लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. इस सरकार से किसान से लेकर व्यवसायी भी परेशान हैं. एक देश, एक कर सिस्टम लागू है.
जिसकी खामियों के चलते देशवासी परेशान हैं. सोना में जीएसटी से कुछ छूट दे रही है, जिससे आम जनता और गरीबों को कोई रिश्ता नहीं है. ये सरकार अडानी और अंबानी की दलाल कर रही है. आने वाले समय में जनता इसका जबाव देगी. धरना को जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम, देवीसन हांसदा, असित मंडल, कैलाश प्रसाद साव, परेश यादव, अरविंद मुर्मू सहित अन्य ने संबोधित किया.
मंच का संचालन जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम ने किया. मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य अशोक मंडल, रामजीत यादव, इम्तियाज अंसारी, जमरुद्दीन अंसारी, चंचल राय, उज्जवल भट्टाचार्य, मदन मरांडी, बासुदेव मरांडी, महेंद्र मंडल, साकेत सिंह, गुल मुहम्मद अंसारी, आवेदीन अंसारी, जयधन हांसदा, आनंद टुडू, रीता महतो, सुजित सरकार सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डीसी को सौंपा मांग पत्र
धरना-प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम का दस सूत्री मांग पत्र डीसी को सौंपा गया. इसमें झारखंड सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थ में लगाये गये वेट को वापस लेने, महंगाई पर रोक लगाने, बढ़ोत्तरी बिजली दर को अविलंब वापस लेने, किसानों को उचित मूल्य पर डीजल, पेट्रोल तथा केराेसिन उपलब्ध कराने, जामताड़ा से लहरजोरी सड़क, धतुला से पतुलिया मोड़ नाला तक, अंगुठिया से बाबुपुर कुंडहित तक सड़क निर्माण संवेदक को अविलंब काली सूची में डालने, मनरेगा कार्य में तेजी लाने, मजदूर पलायन को रोकने, आंदोलनकारियों को उचित सम्मान के साथ पेंशन लागू करने की मांग की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement