नाला : प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को वज्रपात की दो अलग-अलग घटना में एक गया की मौत हो गयी और एक महिला बेहोश हो गयी. फुटबेड़िया पंचायत के सकजुड़िया गांव में अपराह्न एक बजे वज्रपात होने से एक गाय की मौत हो गयी. वहीं पाईकबड़ गांव में वज्रपात से 35 वर्षीय बड़ी मुर्मू बेहोश हो गयी. परिजनों ने उसे नाला अस्पताल लाया. डॉ देवानंद प्रकाश ने महिला का इलाज किया. बताया कि वह अभी खतरे से बाहर है. दुर्योधन किस्कू ने बताया कि उसकी पत्नी की गोद में एक वर्ष का एक छोटा बच्चा भी था.
वज्रपात से गाय मरी, महिला बेहोश
नाला : प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को वज्रपात की दो अलग-अलग घटना में एक गया की मौत हो गयी और एक महिला बेहोश हो गयी. फुटबेड़िया पंचायत के सकजुड़िया गांव में अपराह्न एक बजे वज्रपात होने से एक गाय की मौत हो गयी. वहीं पाईकबड़ गांव में वज्रपात से 35 वर्षीय बड़ी मुर्मू बेहोश हो […]
वह भी बेहोश हो गया था. इधर सकजुड़िया गांव निवासी दामोदर भंडारी ने गाय की मौत पर मुआवजा की मांग की है. बताया कि गाय की कीमत लगभग 15 हजार थी. सूचना पर वार्ड सदस्य शांति गोपाल मित्र तथा सुकु बाउरी पहुंचे. वार्ड सदस्यों ने पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. पीड़ित परिवार के मुखिया दामोदर भंडारी ने कहा कि घटित घटना की सूचना पशु विभाग तथा प्रखंड कार्यालय में दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement