जामताड़ा : जिले में अग्निशमन विभाग के पास अग्निशमन वाहन की कमी है. दो ही गाड़ी जिले में है. दो में से एक वाहन को नाला भेज दिया गया है. एक ही अग्निशमन वाहन मुख्यालय में है. दुर्गापूजा में सभी पूजा पंडालों में अग्निशमन यंत्र प्रशासन की ओर से लगाने का निर्देश प्राप्त है, लेकिन किसी भी पूजा पंडाल में अग्निशमन यंत्र अभी तक नहीं लगाया गया है. पूजा पंडालों में कोई गड़बड़ी या विद्युत शॉर्ट सर्किट होने से आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.
जिला प्रशासन ने शांति समिति तथा केंद्रीय शांति समिति की बैठक में अग्निशमन यंत्र लगाने का बार-बार निर्देश दिया गया था, बावजूद समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. वहीं सीसीटीवी कैमरे भी सभी जगहों पर नहीं लगाये गये हैं. एक दो पूजा पंडाल को छोड़कर कहीं सीसीटीवी कैमरा भी नहीं दिखाई दे रहा है. एसपी ने केंद्रीय शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारियों को भी सीसीटीवी कैमरा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.