मिहिजाम : जिला प्रशासन के हिदायत के बावजूद भी नगर के विभिन्न पूजा कमेटियों द्वारा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. वहीं पंडालों में अग्निशमन यंत्र की भी समूचित व्यवस्था नहीं की गयी है. इस बारे में पूजा कमेटियों को निर्देश दिये गये थे. पूजा के दौरान भीड़ का नियंत्रण पूजा कमेटी के वोलेंटियर कर रहे हैं.
हालांकि इसमें पंडाल में आने वाले श्रद्धालुओं का सहयोग भी पूजा कमेटी के वोलेंटियर को मिल रहा है. पूजा पंडालों में पुलिस बलों को तैनात किया गया है. साथ ही पुलिस ने नगर में अपनी गश्त तेज कर दी है.