नाला : प्रखंड के कृषि फार्म परिसर स्थित तालाब में जहर डालने से मछलियां मर गयी. इस संबंध में कृषि फार्म परिसर स्थित तालाब में मछली पालन के लिए डाक लेनेवाले कृष्णनंद घोड़ई ने नाला थाना में आवदेन दिया है और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कुंडहित प्रखंड के सिमुलकुंदा गांव निवासी कृष्णनंद घोड़ई ने 26 अगस्त को बोली लगाकर तालाब का डाक लिया था. 28 अगस्त को 20 हजार रुपये की मछली जीरा तालाब में छोड़ा था.
इसके बाद वह तालाब की देखरेख कर रहा था. शनिवार को तालाब पहुंचा, तो देखा मछलियां मरी हुई है. कृष्णनंद ने इसकी सूचना जिला कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव साह एवं नाला थाना को दी. सूचना पर जिला कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव साह ने तालाब का निरीक्षण किया. इसके अलावा नाला थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की. एएसआइ जीएन यादव ने बताया कि छानबीन कर आवश्यक पहल की जायेगी.