जामताड़ा : स्थानीय नगर भवन में सोमवार को मुख्यमंत्री सखी मंडल स्मार्ट फोन योजना का शुभारंभ कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने किया. इस दौरान फतेहपुर व कुंडहित के सखी मंडल की 950 सदस्यों के बीच स्मार्ट फोन वितरित किये गये. मंत्री ने कहा कि सूबे में पहले चरण में सखी मंडल की एक लाख सदस्यों के बीच स्मार्ट फोन वितरण किया गया है.
Advertisement
डिजिटल क्रांति से आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं
जामताड़ा : स्थानीय नगर भवन में सोमवार को मुख्यमंत्री सखी मंडल स्मार्ट फोन योजना का शुभारंभ कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने किया. इस दौरान फतेहपुर व कुंडहित के सखी मंडल की 950 सदस्यों के बीच स्मार्ट फोन वितरित किये गये. मंत्री ने कहा कि सूबे में पहले चरण में सखी मंडल की एक लाख सदस्यों […]
सरकार का उद्देश्य डिजिटल क्रांति से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. सरकार द्वारा महिलाओं के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही है, जिसे अब सखी मंडल की सदस्य अपने स्मार्ट फोन से एक क्लिक करते ही जान जायेगी. कृषि करने वाली सखी मंडल की सदस्यों को कृषि विभाग की ओर से पंप सेट सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी.
जल्द ही राज्य में 350 को-ऑपरेटिव की शाखा खोली जायेगी. इसके लिए बैंक मित्र का गठन किया जायेगा, जिसमें सखी मंडल की सदस्यों को भी शामिल किया जायेगा. पहली बार बागवान मित्र का भी गठन किया जायेगा, जिसमें भी सखी मंडल को जोड़ा जायेगा.
मंत्री ने कहा कि कहीं-कहीं शौचालय निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत मिल रही है. किसी पंचायत में मुखिया खुद पूरे पंचायत में शौचालय बनावा रहे हैं. इस संबंध में डीसी जांच करें और दोषी मुखिया पर कार्रवाई करने को कहा. इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा कि सखी मंडल अपने क्षेत्र में सही तरह से काम करें.
सरकार ने सखी मंडल को स्मार्ट फोन भी दे दिया. अब सखी मंडल को घर बैठे सरकार की हर योजना की जानकारी मिलेगी. इस मौके पर उपायुक्त रमेश कुमार दुबे, डीडीसी भोर सिंह यादव एवं जिप उपाध्यक्ष सायरा बानो आदि उपस्थित थे.
फतेहपुर व कुंडहित के सखी मंडल की 950 सदस्यों को मिला स्मार्ट फोन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement