साइबर क्राइम : नारायणपुर पुलिस ने पांच जगहों में की छापेमारी
Advertisement
दो आरोपित गिरफ्तार, तीन फरार
साइबर क्राइम : नारायणपुर पुलिस ने पांच जगहों में की छापेमारी नारायणपुर : एसपी डॉ जया राय के निर्देश पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर और खरकोकुंडी गांव के चार स्थानों पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी. इस दौरान साइबर ठगी के आरोप में पांच को गिरफ्तार किया गया. वहीं दो आरोपित पप्पू रजक व […]
नारायणपुर : एसपी डॉ जया राय के निर्देश पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर और खरकोकुंडी गांव के चार स्थानों पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी. इस दौरान साइबर ठगी के आरोप में पांच को गिरफ्तार किया गया. वहीं दो आरोपित पप्पू रजक व रोहित रजक को जेल भेज दिया है. दोनों सहोदर भाई है.
थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसार ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर बाल्मिकी सिंह के नेतृत्व में नारायणपुर थाना प्रभारी व करमाटांड़ थाना प्रभारी केडी झा की अगुआई में छापेमारी की गयी. खरकोकुंडी गांव में पप्पू रजक के घर पर छापेमारी की गयी. पप्पू रजक, रोहित रजक तथा दीपू रजक को साइबर अपराध में संलिप्तता मिली हैं. इनके घर से पांच मोबाइल, चार बैंक पासबुक, दो एटीएम, एक लैपटॉप, एक बाइक तथा 3210 रुपये बरामद किये गये. पप्पू रजक, रोहित रजक को गिरफ्तार किया गया.
दो आरोपित गिरफ्तार…
खरकोकुंडी गांव में ही एक अन्य सुनील रजक के घर से दो मोबाइल, एक बाइक जब्त किया गया. लेकिन अभियुक्त फरार हो गया. तीसरी छापेमारी मोहनपुर मोड़ में नागेश्वर मंडल के घर पर की गयी. इसके घर से एक मोबाइल जब्त किया गया. चौथी छापेमारी मोहनपुर में ही बलराम मंडल के घर की गयी. इनके घर से साइबर में संलिप्तता के सबूत पाया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर को लेकर पुलिस निरंतर छापेमारी की जायेगी.
पांच मोबाइल, चार बैंक पासबुक, दो एटीएम, एक लैपटॉप, एक बाइक तथा 3210 रुपये बरामद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement