कोलपाड़ा विद्यालय को मिला दूसरा शिक्षक
Advertisement
कोलपाड़ा : तोड़ा गया ताला, शुरू हुई पढ़ाई
कोलपाड़ा विद्यालय को मिला दूसरा शिक्षक बंदाजोरिया विद्यालय के पारा शिक्षक को किया गया प्रतिनियुक्त सीआरपी को लगातार निगरानी करने का निर्देश जामताड़ा : नवीन प्राथमिक विद्यालय, जमुनियाबाद कोलपाड़ा का सोमवार को बीइइओ ने ताला तोड़ा खोला. इसके बाद विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई शुरू हुई. गौरतलब है कि सदर प्रखंड क्षेत्र के नवीन प्राथमिक […]
बंदाजोरिया विद्यालय के पारा शिक्षक को किया गया प्रतिनियुक्त
सीआरपी को लगातार निगरानी करने का निर्देश
जामताड़ा : नवीन प्राथमिक विद्यालय, जमुनियाबाद कोलपाड़ा का सोमवार को बीइइओ ने ताला तोड़ा खोला. इसके बाद विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई शुरू हुई. गौरतलब है कि सदर प्रखंड क्षेत्र के नवीन प्राथमिक विद्यालय, जमुनियाबाद कोलपाड़ा तीन दिनों से बंद रहने की खबर गुरुवार को प्रभात खबर के अंक में छपने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया. डीएसइ अभय शंकर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीइइओ को विद्यालय जांच कर तुरंत खोलने का निर्देश दिया. बीइइओ गणेश प्रसाद ने गुरुवार को कोलपाड़ा विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि विद्यालय के सचिव सह पारा शिक्षक गोपाल राय चार दिनों से फरार हैं.
इसके बाद बीइइओ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंदाजोरिया के पारा शिक्षक उज्ज्वल कुमार राय प्रतिनियोजित नवीन प्राथमिक विद्यालय में कर दिया है. सीआरपी अजय कुमार को विद्यालय का निगरानी करने निर्देश दिया है. इसके अलावा वर्तमान पारा शिक्षक के वेतन पर रोक लगा दी गयी है.
वर्तमान शिक्षक है चार दिनों से फरार, मनदेय पर लगायी गयी रोक
नवीन प्राथमिक विद्यालय, जमुनियाबाद कोलपाड़ा के पारा शिक्षक सह सचिव सोमवार से गायब हैं. विद्यालय में दूसरे पारा शिक्षक को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. पारा शिक्षक गोपाल राय का तत्काल मानदेय बंद कर दिया गया है.
– गणेश प्रसाद सिंह, बीइइओ, जामताड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement