दिघारी कांड. भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश, गांव में तनाव
Advertisement
मिहिजाम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक को घेरा
दिघारी कांड. भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश, गांव में तनाव वंदे मातरम् बोलने को कहा जामताड़ा : दिघारी कांड को लेकर बुधवार देर शाम को मिहिजाम के इंदिरा चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को घेर लिया. भाजपा कार्यकर्ता विधायक की गाड़ी को चारों तरफ से घेर कर जमीन पर बैठ गये. इस […]
वंदे मातरम् बोलने को कहा
जामताड़ा : दिघारी कांड को लेकर बुधवार देर शाम को मिहिजाम के इंदिरा चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को घेर लिया. भाजपा कार्यकर्ता विधायक की गाड़ी को चारों तरफ से घेर कर जमीन पर बैठ गये. इस दौरान कहा कि विधायक दिघारी कांड पर दिये गये बयान का खंडन करें. भाजपा से माफी मांगे और वंदे मारतम का नारा लगायें. इसी बीच सूचना पर कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता पहुंच गये. इस पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच आधा घंटा तक नोक-झोंक हुई.
मामला हाथापाई तक पहुंच गयी. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली. मामले को बिगड़ता देख मिहिजाम थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों पक्ष को शांत कराया गया और विधायक की गाड़ी को भाजपा के चंगुल से मुक्त कराया.
भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई हाथापाई
सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे
विधायक की गाड़ी को मुक्त कराया
मिहिजाज में घेराव पर विधायक इरफान ने कहा : मिहिजाम के इंदिरा चौक पर कांग्रेसमिट में बैठा था. इसी दौरान 20-25 की संख्या में लोग आये और मुझ पर जानलेवा हमला किया. बॉडीगार्ड व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बचाया. इस घटना की शिकायत का आवेदन एसपी को दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement