बैंक काउंटर खोलने की मांग को लेकर छात्रों का चल रहा आंदोलन खत्म
Advertisement
इलाहाबाद बैंक की खुलेगी शाखा
बैंक काउंटर खोलने की मांग को लेकर छात्रों का चल रहा आंदोलन खत्म छात्रों की समस्या समाधान करने पहुंचे विश्वविद्यालय सचिव वर्तमान में एक बैंक कर्मी की होगी प्रतिनियुक्त जामताड़ा : जामताड़ा कॉलेज में बैंक काउंटर खोलने की मांग को लेकर छात्रों का चल रहा आंदोलन तीसरे शनिवार को खत्म हो गया. छात्रों के आंदोलन […]
छात्रों की समस्या समाधान करने पहुंचे विश्वविद्यालय सचिव
वर्तमान में एक बैंक कर्मी की होगी प्रतिनियुक्त
जामताड़ा : जामताड़ा कॉलेज में बैंक काउंटर खोलने की मांग को लेकर छात्रों का चल रहा आंदोलन तीसरे शनिवार को खत्म हो गया. छात्रों के आंदोलन को देखते हुए विश्वविद्यालय के सचिव विश्वराज सिंह शनिवार को कॉलेज पहुंचे. छात्र एवं कॉलेज के प्राचार्य से वार्ता की. इसके बाद विश्वविद्यालय सचिव, कॉलेज के प्राचार्य डॉ निलेश कुमार एवं छात्र संघ के सभी सदस्य एसबीआइ शाखा पहुंचे. छात्रों ने कॉलेज में शाखा खोलने की मांग रखी, लेकिन एसबीआइ प्रबंधक ने कॉलेज में काउंटर खोलने से इनकार कर दिया.
बाद में प्राचार्य एवं अन्य इलाहाबाद बैंक पहुंचे. बैंक प्रबंधक ने छात्रों की मांग सुना और निर्णय लिया कि जामताड़ा कॉलेज में इलाहाबाद बैंक के एक कर्मी की नियुक्ति की जायेगी जो चलान सहित अन्य कार्य करेंगे. साथ ही प्रबंधक ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर में कॉलेज में एक अगल से शाखा खोल दी जायेगी. इलाहाबाद बैंक प्रबंधक के आश्वासन पर छात्रों ने आंदोलन को खत्म कर दिया. शनिवार से पुन: कॉलेज में कार्य प्रारंभ हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement