मुरलीपहाड़ी : पोषाहार वितरण में धांधली करने के विरोध में नारायणपुर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र चिरूडीह कोड संख्या 75 में ग्रामीणों के प्रधान शाहजहां मियां के अगुआई में ताला जड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि सेविका बहामुनी हेंब्रम सरकार द्वारा निर्धारित पोषाहार का मात्र लाभुकों के बीच वितरण नहीं करती है.
प्रत्येक माह की तय तिथि को 10-10 गर्भवती को दो केजी चावल, 500 ग्राम दाल, 500 ग्राम चीनी, रिफाइन आदि देना है, लेकिन यह नहीं दिया जा रहा है. पोषाहार वितरण में धांधली के अलावा केंद्र के संचालन में भी मनमानी की जाती है. ग्रामीणों ने कहा कि विभागीय अधिकारी को इस बारे में कई बार सूचना दी है, लेकिन अबतक विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होती है केंद्र में ताला बंद रहेगा.