बिंदापाथर : जामताड़ा-कुंडहित मुख्य सड़क स्थित मझलाडीह गांव के समीप सोमवार की सुबह फाइबर कुरसी से लदा मालवाहक वाहन पलट गया. इसमें वाहन के छत पर बैठा हजारो शेख नामक व्यक्ति घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार बंगाल के मुर्शीदाबाद से डब्ल्यूबी 57वी 7405 नंबर की गाड़ी हाट पालोजोरी जा रही थी.
इसी क्रम में वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी. घायल को इलाज के लिये जामताड़ा भेजा गया. स्थानीय पुलिस द्वारा वाहन को कब्जे में ले लिया गया है. जबकि चालक फरार होने में सफल रहा.