28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियापाथर विद्यालय का रजिस्टर किया जब्त

डीडीसी एक्शन. करमाटांड़ प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के कई गांव में किया स्कूल व शौचालय का निरीक्षण शौचालय के उपयोग पर गांव में निकाली जागरूकता रैली कई विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान मिली गड़बड़ी विद्यासागर : सोमवार को विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण के लिए डीडीसी भोर सिंह यादव करमाटांड़ प्रखंड के पहुंचे. शौचालय निर्माण, विद्यालय, […]

डीडीसी एक्शन. करमाटांड़ प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के कई गांव में किया स्कूल व शौचालय का निरीक्षण

शौचालय के उपयोग पर गांव में निकाली जागरूकता रैली
कई विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान
मिली गड़बड़ी
विद्यासागर : सोमवार को विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण के लिए डीडीसी भोर सिंह यादव करमाटांड़ प्रखंड के पहुंचे. शौचालय निर्माण, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने पहले मोहनपुर पंचायत के ताराबहाल गांव में शौचालय निर्माण का निरीक्षण किया. शौचालय व्यवहार को लेकर ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. हथियापाथर गांव में शौचालय बना हुआ पाया गया, लेकिन उपयोग नहीं किया जा रहा था.
शौचालय का ताला खुलवाया गया तो देखा कि शौचालय में लकड़ी और पुआल रखा गया है. इस पर डीडीसी ने मुखिया एवं जलसाहिया को शौचालय व्यवहार के लिये लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. कहा कि कहीं भी शौचालय भवन पूर्ण होने के बावजूद शौचालय का उपयोग नहीं होता है तो लाभुक, मुखिया, वार्ड सदस्य तथा जलसहिया पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीडीसी भोर सिंह यादव एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा समेत स्थानीय ग्रामीण एवं छोटे बच्चे-बच्चियों ने जागरूकता रैली निकाली. इसके बाद हथियापाथर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. यहां दो शिक्षिका उपस्थित थी. 95 छात्र के नामांकन में 24 उपस्थित थे. वहीं विद्यालय की सचिव ज्योत्सना बास्की से छात्रवृत्ति वितरण, पोशाक वितरण, एमडीएम का संचालन एवं व्यय तथा विकास फंड विद्यालय विकास फंड के बारे में जानकारी ली.
पंजी देने में किया देर
सचिव ने सभी दस्तावेज रजिस्टर घर में रहने की बात कही. सचिव को घर जा कर लाने को कहा. करीब आधे घंटे में नहीं लाने पर डीडीसी ने खुद उनके घर जाकर अलमारी की चाबी लाने पहुंचे. सचिव ज्योत्सना बास्की ने अलमारी की चाबी गुम होने की बात कही. इस पर डीडीसी अलमारी तोड़ने का प्रयास किया तो डर से चाबी दे दी. आलमारी से पासबुक, मध्याह्न भोजन, कैशबुक, रजिस्टर निकाली. देखने पर पिछले 10 वर्षों से अप टू डेट नहीं मिला. डीडीसी ने सचिव को फटकार लगायी. साथ ही विद्यालय के पास बुक में शौचालय निर्माण, छात्रवृत्ति, विद्यालय सौंदर्यीकरण,
बैंच-डेक्स का सारा पैसा अपने निजी काम के लिए अपने पति कृष्णा सोरेन एवं भतीजा शौकत सोरेन समेत कई लोगों के माध्यम से लाखों का निकासी कर लिया गया. साथ ही विद्यालय से संबंधित जितने भी रजिस्टर थे डीडीसी ने सारे जब्त कर लिए. बताया कि इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी. सीआरपी सहदेव मंडल से भी कई प्रकार की जानकारियां ली. सही जवाब नहीं देने पर सीआरपी को कड़ी फटकार लगायी और कार्य में सुधर करने की चेतावनी दी. इसके अलावा मध्य विद्यालय नावाडीह में विद्यालय के सभी शिक्षकों से कहा कि बच्चों को मेहनत से पढ़ाई करना है. शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति मेरी पहली नजर है. इसमें लापरवाही करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा.
आंगनबाड़ी केंद्र का भी किया निरीक्षण: वहां से फिर मध्य विद्यालय तेतुलबन्धा एवं आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका उपस्थित नहीं मिली. मध्याह्न भोजन भी बंद पाया गया. सहायिका से पूछने पर बताया कि पिछले एक महीने से अनाज नहीं रहने के कारण भोजन बंद कर दिया गया है, जबकि प्रखंड कार्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र के सभी महिला सुपरवाइजर से इस विषय पर पूछा गया तो बताया कि बाद में सबको पैसा मिल जाता है. एमडीएम को नहीं बंद कराया गया है सेविका की लापरवाही है. साथ ही डीडीसी ने सभी महिला सुपरवाइजर को समय पर सभी केंद्रों का निरीक्षण करने को कहा एवं क्षेत्र में कुपोषित बच्चे काफी हैं. इनका इलाज संबंधित कार्य कराने को कहा गया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा, मुखिया सुनील बास्की समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें