जामताड़ा : समाहरणालय सभा कक्ष में मंगलवार को अपर समाहर्ता विधान चंद्र चौधरी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान जिले में सघन जांच अभियान पुलिस प्रशासन के सहयोग से चलाने का निर्देश दिया. कहा जिला के विभिन्न सड़कों पर अक्सर नाबालिग बच्चों द्वारा दो पहिया वाहन चलाते हुए देखा जाता है.
जिस पर रोक लगाने का निर्देश दिया. एसी श्री चौधरी ने जांच के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं रेडक्रॉस सोसाइटी से भरपूर सहयोग करने की अपील की है. मौके पर चेंबर ऑफ काॅमर्स के डीटीओ महेंद्र मांझी, सचिव संजय अग्रवाल, रेडक्रॉस सोसाइटी राजेंद्र शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.