19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

179 बेरोजगारों को मिला रोजगार

कार्यक्रम . जिला श्रम नियोजनालय के तत्वावधान में जेबीसी स्कूल में लगा मेला जामताड़ा : श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग जिला नियोजनालय जामताड़ा के तत्वावधान में बुधवार को जेबीसी प्लस टू विद्यालय में दंतोपंत्त ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया़ इस दौरान मेला में कुल 13 कंपनी ने भाग लिया. जिसमें कुल 179 बेरोजगारों […]

कार्यक्रम . जिला श्रम नियोजनालय के तत्वावधान में जेबीसी स्कूल में लगा मेला

जामताड़ा : श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग जिला नियोजनालय जामताड़ा के तत्वावधान में बुधवार को जेबीसी प्लस टू विद्यालय में दंतोपंत्त ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया़ इस दौरान मेला में कुल 13 कंपनी ने भाग लिया. जिसमें कुल 179 बेरोजगारों को रोजगार मिला़ इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में डीसी रमेश कुमार दूबे, जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव दिलीप कुमार सिन्हा, एसडीओ नवीन कुमार ने किया़
इस दौरान डीसी श्री दूबे ने कहा कि बेरोजगार युवक-युवतियों को इस प्रकार के मेला से रोजगार प्राप्त होता है़ कहा : मेला के बाद शहर के कई होटल में कई गलत कंपनी द्वारा साक्षात्कार लेने आ जाता है़ वैसे गलत झांसा में युवाओं को नहीं आने को कहा़ डीसी श्री दूबे ने कहा जामताड़ा में 24 सौ क्विंटल धान का बीज आया है, जिसे विभाग द्वारा वितरण किया जा रहा है़ जरूरत किसानों को नजदीकी लैम्पस से संपर्क कर लेने को कहा़ वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आवेदन सभी किसानों को लेने का अपील किया़
नगर विकास के संयुक्त सचिव श्री सिन्हा ने कहा कि रोजगार देने के लिए सरकार कौशल विकास केंद्र के तहत विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिया जा रहा है़ जो युवा-युवतियों के लिए काफी सुविधा हो रही है़ प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने वाले को कौशन विकास के तहत प्रशिक्षण लेने का अपील किया़ एसडीओ श्री सिन्हा ने कहा कि दंतोपंत्त ठेंगड़ी रोजगार मेला सरकार की बहुत ही अच्छी पहल है जो बेरोजगार को रोजगार मिल जाता है़
ये कंपनी ने किया युवाओं का चयन
भेरीटेज टैक्नोलॉजी पटना ने 18 अभ्यार्थी का चयन किया़ जबकि हॉप केयर पटना ने 35, सेवा सहयोग सिक्यूरिटी जमशेदपुर ने 30, एनटीटीएफ बंगलोर ने 47, युथ फॉर जाब रांची ने 5, कोस्मो केयर पटना ने 30, सीआईडीसी दुमका ने 14, एसबीआई दुमका ने 6 अभ्यार्थी को चयन किया है़
प्रत्येक तीन माह में होता है रोजगार मेला का आयोजन
जिला नियोजनालय पदाधिकारी जयकांत प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रत्येक जिला में प्रत्येक तीन माह में रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है़ कहा दंत्तोपंत ठेंगड़ी मजदूर संगठन के सम्मान मजदूर थे़ इसलिए रोजगार मेला का नाम दंतोपत्त ठेंगड़ी रोजगार मेला का नाम रखा गया है़ मेला से अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार मिले यहीं रोजगार मेला का मुख्य उद्देश्य है़
कार्यक्रम के दौरान जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष संतन मिश्रा ने संबोधित किया़ जबकि कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस सचिव राजेंद्र शर्मा ने किया़ मौके पर जिला श्रम पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार साह, कारखाना निरीक्षक परमानंद मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें