23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गजराज के भय से कर रहे रतजग्गा

जामताड़ा : 20 हाथियों का झुंड बिंदापाथर में उत्पाद मचाने के बाद सोमवार जामताड़ा प्रखंड के गोवाकोला गांव पहुंच गया. इससे आसपास के लोगों में दहशत है. ग्रामीण रोबिन, देवीसन कुमार, मिथुन टुडू, रमेश बेसरा आदि ने कहा कि प्रत्येक वर्ष हाथी का झुंड गोवाकोला पहाड़ आता है. शाम होते ही लाधना, जीतपुर, नीलदाहा, बैद्यनाथडीह […]

जामताड़ा : 20 हाथियों का झुंड बिंदापाथर में उत्पाद मचाने के बाद सोमवार जामताड़ा प्रखंड के गोवाकोला गांव पहुंच गया. इससे आसपास के लोगों में दहशत है. ग्रामीण रोबिन, देवीसन कुमार, मिथुन टुडू, रमेश बेसरा आदि ने कहा कि प्रत्येक वर्ष हाथी का झुंड गोवाकोला पहाड़ आता है.
शाम होते ही लाधना, जीतपुर, नीलदाहा, बैद्यनाथडीह सहित अन्य गांवों में उत्पाद मचाता है. ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक हाथियों ने नुकसान नहीं पहुंचाया है. गांव में हाथियों के झुंड आने की सूचना वन विभाग को दे दी गयी है. वन विभाग के कर्मी हाथी के झुंड को भगाने में जुट गये है. रविवार को हाथियों के झुंड ने बिंदापाथर थाना क्षेत्र के बड़दही गांव में उत्पात मचाया था. इस दौरान सालपातड़ा निवासी सुधीर हांसदा को कुचल कर मार दिया था. बिंदापाथर के बाद हाथियों का झुंड जामताड़ा प्रखंड में प्रवेश गया है. वहीं ग्रामीण हाथी के डर से रतजग्गा करने को मजबूर हैं.
पियारशोला में एक घर को किया ध्वस्त
बिं्दापाथर. बिंदापाथर थाना क्षेत्र में रविवार रात को भी हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया. पियारशोला गांव में हाथियों के झुंड ने तारापद सिंह के घर ध्वस्त कर दिया. घर में रखे करीब तीन क्विंटल चावल व चार क्विंटल धान को नष्ट कर दिया. घर की चोरों ओर की दीवार को तोड़ दिया. परिवार के सभी सदस्य जान बचाकर भागे. गांव में हाथी के प्रवेश करने की सूचना मिलते ही जिप सदस्य नित्यानंद सिंह, तारापद सिंह के घर पहुंचे. उन्होंने वन विभाग से मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. वहीं कामराज पहाड़ी गांव के शिवचरण हेंब्रम व सुबोधन किस्कू के घर को भी हाथियों के झुंड ने ध्वस्त कर दिया. चावल व धान को भी नष्ट किया है.
बताया गया रविवार सुबह बिंदापाथर के बड़दही पलास जंगल में हाथियों के झुंड देखने गये एक युवक को हाथियों ने कुचलकर मार डाला. इसके बाद उसी जंगल में हाथियों ने डेला डाले रख था. शाम को बिंदापाथर गांव के गुंदलीडंगाल टोला, पहाड़ी के डंगाल होते हुए पियारशोला गांव पहुंचा. यहां उत्पात मचाया. फिर भोगीकाटा, उपरनयान गांव के पास होते हुए कामराज पहाड़ी गांव में तोड़ फोड़ किया. बाद में अजय नदी पार कर जामताड़ा प्रखंड में प्रवेश कर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें