जामताड़ा : जामताड़ा थाना क्षेत्र के आमलाचातर गांव में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत होने की सूचना है. ये सभी गांव में 20 जून को एक शादी समारोह में शामिल होने आये थे. साथ ही तीन में दो के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है. लोगों की माने तो एक शादी समारोह के बाद अामलाचातर गांव निवासी विमल महतो और फतेहपुर थाना क्षेत्र के चिताकुरी निवासी धनेश्वर राय व धनबाद के राज राय तीनों ने जमकर शराब पी. बुधवार को तीनों को पेट में दर्द की शिकायत हुई.
इसके बाद तीनों को कई बार उलटी हुई. परिजनों ने तीनों को इलाज के लिए जामताड़ा निजी अस्पताल में भरती कराया. यहां डाॅक्टर ने विमल ओर धनेश्वर को मृत घोषित कर दिया. राज राय को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया . लेकिन गुरुवार देर शाम को राय की भी मौत इलाज के दौरान धनबाद में हो गयी.जानकारी के अनुसार मृतक धनबाद निवासी राज राय झारखंड पुलिस बल का सिपाही था.सूचना के मुताबिक विमल के शव का बिना पोस्टमार्टम किये ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं घनेश्वर के शव को उसके गांव चिताकुरी भेज दिया गया. उसका भी अंतिम संस्कार कर दिया गया.
लेकिन एक साथ तीन मौत लोगों के लिए एक पहेली बना हुआ है कि क्या शराब ने उनकी जिन्दगी तमाम कर दिया या अन्य कोई दूसरा कारण है . पूरे गांव में शोक की लहर है. आश्चर्य तो यह कि इतनी बड़ी घटना की जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं मिली है.