जामताड़ा : नगर परिषद मिहिजाम के उपाध्यक्ष सलील रमन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार को समाहरणालय में बहुमत से पारित हो गया. समाहरणालय स्थित एसजीएसवाइ हॉल में अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में सलील के पक्ष में मात्र एक वोट पड़ा, जबकि उनके विरोध में 13 मत पड़ा. एक मत रद्द हो गया. चुनाव में 17 वार्ड सदस्य में से 16 शामिल हुए. कुल 15 मत पड़ा. सलील रमन को मत देने से प्रशासन ने दूर रखा़
Advertisement
मिहिजाम नप उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बहुमत मत से पारित
जामताड़ा : नगर परिषद मिहिजाम के उपाध्यक्ष सलील रमन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार को समाहरणालय में बहुमत से पारित हो गया. समाहरणालय स्थित एसजीएसवाइ हॉल में अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में सलील के पक्ष में मात्र एक वोट पड़ा, जबकि उनके विरोध में 13 मत पड़ा. एक मत रद्द हो गया. चुनाव में […]
प्रस्ताव पर चर्चा व चुनाव के लिए
मिहिजाम नप उपाध्यक्ष…
डीसी रमेश कुमार दूबे ने अपर समाहर्ता विधान चंद्र चौधरी को प्रेक्षक बनाया था़ पीठासीन पदाधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक रामवृक्ष महतो ने परिणाम की घोषणा की. चुनाव कार्य को सहयोग में जिला पंचायती राज पदाधिकारी जय ज्योति सामंता, सहायक निदेशक पंचायत राज शेखर थे़ मौके पर एसडीओ नवीन कुमार, डीआरडीए परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, बीडीओ अमित कुमार भी मौजूद थे.
ये वार्ड पार्षद हुए शामिल
रुबली मुर्मू, झिमली मजूमदार, आशा देवी, शांति देवी, निलोफर बेगम, शुभाशीष कुमार चंद्र, सलील रमन, संजु महतो, रमा दास, प्रकाश रजक, उषा तिवारी, रीता देवी, नमिता राय, सुमित्रा राय, विजय मिस्त्री, ओमप्रकाश साह चुनाव में उपस्थित हुए, जबकि आलोक मिस्त्री चुनाव से अनुपस्थित रहे़ वहीं सलील रमन पर अविश्वास प्रस्ताव लाने के कारण श्री रमन ने वोट नहीं दे पाया़
पांच जून को 14 वार्ड सदस्यों ने लाया था अविश्वास
चार मई को मिहिजाम वार्ड पार्षदों द्वारा उपाध्यक्ष सलील रमन पर अविश्वास प्रस्ताव लाया था़ पांच जून को चुनाव व चर्चा का घोषणा उपायुक्त ने की थी. लेकिन, प्रशासन ने चुनाव कराने में देर करने के कारण उपाध्यक्ष सलील रमन ने चैलेंज किया था कि अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने के बाद 15 दिनों के अंदर चुनाव कराना था़ इस कारण निर्वाची पदाधिकारी ने चुनाव की तिथि को रद्द करना पड़ा, लेकिन 14 वार्ड पार्षदों ने पुन: पांच जून को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया़ इस पर उपायुक्त रमेश कुमार दूबे ने चुनाव व चर्चा के तिथि की घोषणा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement