विद्यासागर : गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड़ पुलिस ने प्रखंड के दासटोला से साइबर अपराधी राहुल दास को गिरफ्तार किया है. वहीं राहुल दास के घर से नौ मोबाइल, एक लैपटॉप, एक एलसीडी भी जब्त किया है. मामले को लेकर पुलिस ने करमाटांड़ थाना कांड संख्या 133/17 दर्ज कर गिरफ्तार राहुल को रविवार को जेल भेज दिया.
Advertisement
दासटोला से साइबर क्राइम का एक आरोपित गिरफ्तार
विद्यासागर : गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड़ पुलिस ने प्रखंड के दासटोला से साइबर अपराधी राहुल दास को गिरफ्तार किया है. वहीं राहुल दास के घर से नौ मोबाइल, एक लैपटॉप, एक एलसीडी भी जब्त किया है. मामले को लेकर पुलिस ने करमाटांड़ थाना कांड संख्या 133/17 दर्ज कर गिरफ्तार राहुल को रविवार को […]
किसान के खाते से दो लाख 40 हजार की ऑनलाइन शॉपिंग मामले की जांच को सारठ पहुंची राजस्थान पुलिस
सारठ. साइबर क्राइम के दो लाख 40 हजार ठगी के एक मामले की जांच करने राजस्थान पुलिस सारठ थाने पहुंची. सारठ पुलिस के सहयोग से साइबर आरोपी की तलाश मे थाना क्षेत्र के बाराबांक पथरडडा गांव में जांच की गयी. परंतु आरोपी का कुछ अता-पता नही चला. बताया गया कि गांव के प्रकाश वर्मा पिता रूशन वर्मा का नाम अनुसंधान मे आया है. अपने मोबाइल से बैंक अधिकारी बन कर 2.40 लाख की ठगी कर
ऑनलाइन शॉपिंग कर ली है. इस बाबत राजस्थान के बीकानेर जिले के पांचू थाना क्षेत्र के सारुंडा गांव के किसान मांगू सिंह ने थाने में कांड संख्या -05/2017 दर्ज कराया है. जिसमे बताया है कि उनके मोबाइल पर फोन आया कि उनका एटीएम बंद होने वाला है. इसलिये एटीएम के पीछे का जो नंबर हैं वो बता दें तो आपका एटीएम बंद होने नहीं देंगे. नंबर बताने के बाद ओटीपी मैसेज पूछा. उसके बाद उसके खाते से राशि की निकासी हो गयी. पीड़ित किसान अनपढ़ था. पड़ोसी से मोबाइल का मैसेज दिखाया तो उसने उसकी जानकारी दी कि खाते से 2.40 लाख की निकासी हुई है. किसान ने अपने खाते को लॉक कराया और थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. इस मामले मे सारठ थाना प्रभारी एनडी राय ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement