मिहिजाम : शुक्रवार को दोपहर हुई झमाझम बारिश ने मौसम के गर्म तेवर में ठंडक ला दिया है. गरमी से परेशान लोगों को बारिश होने से थोड़ी राहत मिली. करीब एक घंटे तक काफी तेज बारिश हुई. बारिश की वजह से नगर के निचले भागों में जल जमाव जैसी स्थिति का सामना कुछ समय तक करना पड़ा.
बाद में स्थिति सामान्य हो गयी. वहीं नगर नालियां लबालब पानी से भरी हुई थी. कई स्थानों पर पानी के तेज बहाव के कारण नालियों में जमा कचरा सड़क पर बहने लगा था. बता दें कि नियमित शहर के नालों व सड़कों की सफाई नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न होती है. बहरहाल बारिश ने मौसम का मिजाज तो कुछ समय के लिए ठंड कर दिया, लेकिन तेज बारिश तथा बिजली कड़कने के कारण नगर में विद्युत की आपूर्ति बारिश के आरंभ होने के बाद से गुल हो गयी है.