जमशेदपुर.
कदमा इसीसी फ्लैट निवासी प्रियजीत चटर्जी के खाते से साइबर गिरोह ने 50 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में प्रियजीत ने कदमा थाना में मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार प्रियजीत का खाता एसबीआइ बैंक में है. साइबर गिरोह ने बैंक का केवाइसी कराने का झांसा देकर एक लिंक प्रियजीत को भेजा. इसके बाद प्रीयजीत के मोबाइल पर ओटीपी आया. ओटीपी डालते ही प्रियजीत के खाता से 50 हजार रुपये की निकासी हो गयी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है