22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर 100 मिनट के अंदर होगी कार्रवाई : उपायुक्त

east singjbhum election news

सी-विजिल एप पर कर सकते हैं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने सोमवार को बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से आम नागरिक आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलते ही 100 मिनट के अंदर नियमानुसार प्रशासन-पुलिस कार्रवाई करेगा. उन्होंने बताया कि मोबाइल के प्ले स्टोर से सी-विजिल एप डाउनलोड कर लाइव फोटो अथवा लाइव वीडियो अपलोड कर शिकायत की जा सकती है. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर सी-विजिल एप में अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन कर आम नागरिक अपनी शिकायत कर सकते हैं.

शिकायतकर्ता को नाम और मोबाइल नंबर देना अनिवार्य नहीं

सी-विजिल एप पर शिकायत करने के लिए नाम व मोबाइल नंबर देने की कोई बाध्यता नहीं है, लेकिन अगर शिकायतकर्ता अपना नाम व मोबाइल नंबर देते हैं तो शिकायतकर्ता एप के माध्यम से अपनी शिकायत की निगरानी भी कर सकते हैं. अगर शिकायतकर्ता द्वारा अपना नाम और मोबाइल नंबर दिया जाता है तो भी यह सार्वजनिक नहीं किया जायेगा. चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे बेखौफ होकर आयोग के आंख, नाक और कान बनकर सजक मतदाता की भूमिका निभा सकते हैं.

ऐसे होगा दर्ज शिकायतों का निष्पादन

शिकायत को निष्पादित करने की समयावधि 100 मिनट है. आम नागरिकों द्वारा शिकायत दर्ज होने पर रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अपने नजदीक के उड़नदस्ता टीम (एफएसटी) को शिकायत स्थल पर भेजा जायेगा. शिकायत की प्राथमिक तौर पर पुष्टि के बाद रिटर्निंग ऑफिसर के पोर्टल पर भेजा जाता है तथा रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा शिकायत के निस्तारण के क्रम में निर्णय लिया जायेगा.

आप एप से क्या-क्या शिकायत दर्ज करा सकते हैं

सी-विजिल एप में धनराशि वितरण, गिफ्ट, कूपन वितरण, शराब वितरण, पैसा बांटने के लिए कूपन का वितरण, महिलाओं को साड़ी बांटने सहित अन्य प्रकार से प्रलोभन देने की शिकायत की जा सकती है. बिना अनुमति पोस्टर, बैनर लगाना, बिना अनुमति बैठक करना, बिना अनुमति के प्रचार में गाड़ी लगाना, धार्मिक तथा उन्मादी भाषणबाजी से मतदाताओं को लुभाने या डराने की भी शिकायतें करा सकते हैं.वर्जन

स्वतंत्र, पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग की पहल पर जिले में सी विजिल एप काम करना शुरू कर दिया है. चुनाव प्रक्रिया में आम मतदाता जागरूक बनें और चुनाव निष्पक्ष संपादन में प्रशासन का सहयोग करें.

-अनन्य मित्तल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी, पूर्वी सिंहभूम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें