जमशेदपुर: मैट्रिक परीक्षा-2014 की कॉपियों का मूल्यांकन शुक्रवार से आरंभ हो रहा है. इसके लिए शहर में चार केंद्र बनाये गये हैं, जहां मूल्यांकन कार्य के लिए विभिन्न विषयों के 508 शिक्षक परीक्षक के रूप में नियुक्त किये गये हैं. वहीं केंद्रों पर सुरक्षा व स्वच्छ मूल्यांकन के लिए विभागीय स्तर पर व्यवस्था की गयी है. विशेषकर शिक्षा माफिया, पैरवीकारों पर पैनी नजर रहेगी.
परीक्षा केंद्र में परीक्षकों के लिए मोबाइल फोन लेकर जाना वजिर्त किया गया है. वहीं मूल्यांकन कार्य के दौरान केंद्र से बाहर निकलने पर रोक लगायी गयी है.
आज योगदान करेंगे परीक्षक. परीक्षक शुक्रवार को संबंधित मूल्यांकन केंद्र पर योगदान करेंगे. वहीं योगदान नहीं करनेवाले शिक्षकों की सूची तैयार कर झारखंड अधिविद्य परिषद को रिपोर्ट भेजी जायेगी. वहीं जिन विषयों में परीक्षकों की कमी होगी, केंद्र निदेशकों की अनुशंसा पर डीएसइ कार्यालय से स्थानीय स्तर पर भी परीक्षकों की नियुक्ति की जायेगी.