सांसद ने कहा है कि सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हम सब का दायित्व है. दो से चार जून तक चलने वाले मोदी (मेकिंग ऑफ डेवलप्ड इंडिया) फेस्ट में लोगों को सरकार की योजनाओं की तमाम जानकारी दी जायेगी. उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन जनता से जुडी योजनाओं को विभिन रूपों मे पहुंचाने में सहायक हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि मोदी सरकार अंत्योदय के प्रति कटिबद्ध है.
Advertisement
देश के विकास को मिली नयी दिशा :सांसद
जमशेदपुर : पिछले तीन साल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने देश के विकास को एक नयी दिशा दी है तथा विश्व पटल पर भारत की साख को मजबूती प्रदान की है. यह बातें सांसद विद्युत वरण महतो ने कहीं. वे शुक्रवार को एग्रिको मैदान में शुरू हुए तीन दिवसीय मोदी फेस्ट के […]
जमशेदपुर : पिछले तीन साल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने देश के विकास को एक नयी दिशा दी है तथा विश्व पटल पर भारत की साख को मजबूती प्रदान की है. यह बातें सांसद विद्युत वरण महतो ने कहीं. वे शुक्रवार को एग्रिको मैदान में शुरू हुए तीन दिवसीय मोदी फेस्ट के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उपायुक्त अमित कुमार, भाजपा के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे. इससे पहले अतिथियों ने मैदान में लगे स्टॉल का भ्रमण किया.
उपस्थित थे : कार्यक्रम में खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, प्रदेश बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के सदस्य संजीव सिंह के अलावा सीएम के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल मंचासीन थे. संचालन जिला महामंत्री अनिल मोदी ने किया. इस दौरान मिथिलेश सिंह यादव, मनोज कुमार सिंह, खेमलाल चौधरी, दीप श्रीवास्तव, गुंजन यादव, राजेश शुक्ला, विजय सिंह, भूपेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, अनिल मोदी एवं चंद्रशेखर गुप्ता, विमलकांत झा, पुष्पा तिर्की, राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष विमल जालान, मीडिया प्रभारी अंकित आनंद, मुख्यालय प्रभारी अमरजीत सिंह राजा समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. शनिवार को केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और मोदी सरकार की उपलब्धियां बतायेंगे. वे अनुसूचित जनजाति मोरचा के अध्यक्ष काजू सांडिल के घर पर दोपहर का भोजन भी करेंगे.
योजनाओं की दी जा रही जानकारी
मोदी फेस्ट के अंतर्गत आठ स्टॉल और एलइडी डिस्प्ले स्क्रीन के माध्यम से उजाला योजना, कौशल विकास योजना, सरकार की आर्थिक विकास योजनाओं में क्रमशः मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना एवं मुद्रा योजना के अलावा भीम एप के स्टॉल पर कैशलेश लेनदेन के लिए जागरूक एवं प्रशिक्षित करने के साथ ही केंद्र सरकार की कृषि योजनाएं, महिला सशक्तीकरण से जुड़ी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा सेल्फी प्वाइंट पर लगे पीएम मोदी के कट-आउट के संग सेल्फी के लिए युवा में खास क्रेज देखने को मिली.
जयंत सिन्हा का कार्यक्रम
सुबह 11.30 बजे : सोनारी विमानतल पर आगमन
दोपहर 12.30 बजे : पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोरचा के जिलाध्यक्ष काजू सांडिल के घर दोपहर का भोजन करेंगे. व्यवस्था बागुननगर अंतर्गत ब्राह्मणी रोड स्थित घर पर होगी.
दोपहर 1.30 बजे: एग्रिको मैदान में लगे मोदी-फेस्ट में शामिल होंगे
दिन के 3.00 बजे: परिसदन में संवाददाता सम्मेलन
शाम 4 से 4.30 बजे तक : शहर के प्रबुद्ध जनों एवं पार्टी के वरीय नेताओं से मिलेंगे
शाम 5.00 बजे-सोनारी हवाईअड्डे से हवाई मार्ग से प्रस्थान करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement