जिला पुलिस के तकनीकी सेल ने जांच में पाया कि सौरभ कुमार ने बच्चा चोरी का भड़काउ मैसेज लिखकर फेसबुक पर पोस्ट किया, साथ ही उसी मैसेज को वाट्सएप पर शंकर गुप्ता व सुशील अग्रवाल को भेजा. सुशील अग्रवाल ने भी मैसेज को एडिट कर कई ग्रुप में डाला. मैसेज ग्रामीण क्षेत्रों के वाट्सएप ग्रुप में तेजी से फैला. मैसेज वाट्सएप ग्रुप न्यूज रफ्तार कोल्हान में भी चला. पुलिस ने एक न्यूज ग्रुप के एडमिन विनोद केशरी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. उसे बाद में छोड़ दिया गया. पुलिस गिरफ्तार शंकर गुप्ता की भूमिका की जांच कर रही है. सौरभ को पुलिस गुरुवार को जेल भेजेगी. इस मामले में फरार सुशील अग्रवाल की पुलिस को तलाश है. यह जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने बुधवार को संवाददाताओं को दी.
Advertisement
मैसेज वायरल करने वाला सौरभ गिरफ्तार
जमशेदपुर. जादूगोड़ा, राजनगर और नागाडीह में बच्चा चोरी की अफवाह में नौ लोगों की हत्या के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने अफवाह का मैसेज वायरल करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में जादूगोड़ा गांधी मार्केट निवासी सह एक स्टूडियो में काम करने वाला सौरभ कुमार तथा हल्दीपोखर निवासी शंकर […]
जमशेदपुर. जादूगोड़ा, राजनगर और नागाडीह में बच्चा चोरी की अफवाह में नौ लोगों की हत्या के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने अफवाह का मैसेज वायरल करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में जादूगोड़ा गांधी मार्केट निवासी सह एक स्टूडियो में काम करने वाला सौरभ कुमार तथा हल्दीपोखर निवासी शंकर गुप्ता शामिल है.
एसएसपी ने बताया कि मैसेज के कारण ही आम लोगों व ग्रामीणों में भय, असुरक्षा तथा उग्र होने की भावना जगी. बागबेड़ा थाना में भादवि की धारा 153 ए (1) (सी), 505 /34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने जिस फोन से मैसेज को वायरल किया उसे जब्त कर लिया है. इस मौके पर सिटी एसपी प्रशांत आनंद तथा डीएसपी बिमल कुमार भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement