23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजा को ले कार्यालय पर हंगामा

मानगो : ट्रांसपोर्टर ने दिये मृत चालक के परिजन को Rs 2.50 लाख जमशेदपुर : मानगो बालीगुमा दुर्गापूजा मंडप निवासी चालक अनिल सिंह की छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में मौत के बाद शनिवार को शव जमशेदपुर लाया गया. परिजन और मोहल्ले के लोगों ने भाजपा नेता राजेश सिंह के नेतृत्व में यूनिक ट्रांसपोर्ट कार्यालय पर […]

मानगो : ट्रांसपोर्टर ने दिये मृत चालक के परिजन को Rs 2.50 लाख

जमशेदपुर : मानगो बालीगुमा दुर्गापूजा मंडप निवासी चालक अनिल सिंह की छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में मौत के बाद शनिवार को शव जमशेदपुर लाया गया. परिजन और मोहल्ले के लोगों ने भाजपा नेता राजेश सिंह के नेतृत्व में यूनिक ट्रांसपोर्ट कार्यालय पर मुआवजे को लेकर हंगामा किया. बाद में ट्रांसपोर्टर रिंकू सिंह ने मृत चालक की पत्नी निक्की सिंह को 70 हजार रुपये नकद और 1 लाख 80 हजार रुपए का चेक सौंपा. इसके बाद मामला शांत हुआ. मौके पर उलीडीह थाना प्रभारी सहित बीजेपी नेता राजेश साहू, सुशील शर्मा, प्रीति सिन्हा जी, राजेश सिंह, विजय ओझा,उपेंद्र गिरी ,मोंटी अग्रवाल आदि मौजूद थे.
चार दिन पूर्व छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में हुई थी मौत. यूनिक ट्रांसपोर्ट के चालक अनिल सिंह 22 मई को रिंकू सिंह (ट्रांसपोर्टर) का ट्रेलर लेकर रायपुर गये थे. राजनांदगांव चिचोला स्थित आरटीओ बेरियर पाटेकोहरा के पास ट्रेलर की दूसरे वाहन की टक्कर में अनिल सिंह की मौत हो गयी थी. घटना के बाद ट्रांसपोर्टर रिंकू सिंह अपने प्रबंधक को घटना स्थल पर भेजा. लेकिन, छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रबंधक को शव देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद परिजन जाकर शव लाये. शनिवार दिन के 11 बजे शव जमशेदपुर आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें