जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारियों को अपना घर बनाने के लिए सस्ता में छड़ उपलब्ध कराया जायेगा. इसको लेकर टाटा स्टील मैनेजमेंट और टाटा वर्कर्स यूनियन की संयुक्त एपेक्स बॉडी जेसीसीएम में चर्चा की गयी. एमडी बनने के बाद टीवी नरेंद्रन की अध्यक्षता में पहली बार इस तरह की मीटिंग हुई.
इस दौरान मैनेजमेंट के अलावा यूनियन के सारे पदाधिकारी मौजूद थे. चर्चा के दौरान यह मांग की गयी कि पहले की तरह कर्मचारियों को लाभ पहुंचाया जाये. तय किया गया कि सस्ता में छड़ तो मैनेजमेंट उपलब्ध करा देगा, लेकिन यूनियन को यह सुनिश्चित कराना होगा कि जो छड़ का उपयोग हो, वह कर्मचारियों के घरों में ही बनने के लिए हो. विस्तार से चर्चा करने के बाद अगली बैठक में इस पर फैसला लेने की बात कही गयी.
तय हुआ कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी होली डे होम की सुविधा दिलायी जाये. इसके लिए मैनेजमेंट ने यह प्रस्ताव दिया कि कम से कम होली डे होम में अभी जो 30 कमरा बुक है, उसको 32 कर दिया जाये, लेकिन इसका रेट वहीं रहे, यह सुनिश्चित कराने की कोशिश यूनियन को ही करनी होगी. 30 कमरा कर्मचारियों के लिए जबकि दो कमरा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए बुकिंग की व्यवस्था पर विचार हुआ.
उत्पादकता बढ़ाने का दिया गया दबाव
टाटा स्टील की ओर से बताया गया कि किस तरह उत्पादकता घट रहा है. इसको कैसे बढ़ाया जाना है. इस पर यह बताया गया कि जो तीन मिलियन टन के नये प्लांट है, उसमें उत्पादकता एक हजार टन प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष के हिसाब से प्रोडक्शन टाटा स्टील में ही हो रहा है. वहीं, जो भी प्रतिस्पर्धी कंपनियां है, वहां भी इसके समकक्ष ही उत्पादन हो रहा है, जो पुराना प्लांट और विभाग है, वहां 550 टन प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष के हिसाब से उत्पादन हो रहा है. इसको बढ़ाने की जरूरत है