27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्मामाइंस लूटकांड

आदित्यपुर से पीछा कर रहे अपराधियों की फुटेज बिष्टुपुर में दिखी थी एक आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी से खुल गया लूट का राज जमशेदपुर : बर्मामाइंस के सिंघाड़ा चौक के पास आदित्यपुर एके इंडस्ट्रीज के कर्मचारी सुशील हरपाल से 2.26 लाख रुपये लूट की योजना तार कंपनी में ठेका कंपनी में काम करने वाले […]

आदित्यपुर से पीछा कर रहे अपराधियों की फुटेज बिष्टुपुर में दिखी थी

एक आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी से खुल गया लूट का राज
जमशेदपुर : बर्मामाइंस के सिंघाड़ा चौक के पास आदित्यपुर एके इंडस्ट्रीज के कर्मचारी सुशील हरपाल से 2.26 लाख रुपये लूट की योजना तार कंपनी में ठेका कंपनी में काम करने वाले सुपरवाइजर सोनू धीबर (सोनारी पंचवटीनगर) ने रची थी. सोनू ने तार कंपनी के दो कर्मचारी सिदगोड़ा विजयनगर के मंजीत सिंह और नामदा बस्ती निवासी समीर दास के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त बाइक, देशी पिस्तौल, एक जिंदा गोली जब्त किया गया है.
अपराधियों की निशानदेही पर लूट की राशि में से 90 हजार रुपया, लूट की राशि से खरीदी गयी फ्रीज (समीर के घर से) तथा लूटा गया बैग (जिसमें कंपनी के कागजात और रजिस्टर था) को बरामद कर लिया गया है. डीएसपी अनिमेष नैथानी ने लूटकांड का खुलासा करते हुए यह जानकारी पत्रकारों को दी. इस मौके पर डीएसपी केएन मिश्रा तथा बर्मामाइंस थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा भी मौजूद थे.
11 मई को तार कंपनी से गेटपास बनते हुए प्लान बना. डीएसपी ने बताया कि सोनू धीबर एक ठेका कंपनी में सुपरवाइज है. उसे यह जानकारी थी कि आदित्यपुर की कंपनी से ठेका कर्मचारियों को वेतन देने के लिए रुपये लेकर कर्मचारी बाइक से तार कंपनी आते हैं. 10 मई को समीर ने अपने साथी मंजीत और समीर को लूट की घटना को अंजाम देने के लिए तैयार किया. 11 मई की सुबह सुशील हरपाल और उत्पल कुमारतुंग आदित्यपुर एके इंडस्ट्रीज से तार कंपनी पहुंचे और दोनों ने गेटपास बनाया.
दोनों के गेटपास बनाने की जानकारी सोनू धीबर को हुई. सोनू ने मंजीत और समीर दास को जानकारी दी कि दोनों मजदूरों को वेतन देने के लिए आदित्यपुर से रुपये लेकर तार कंपनी आने वाले हैं. दोनों को बीच रास्ते में लूटना है. इसके बाद मंजीत और समीर दोनों पैशन बाइक से आदित्यपुर गये और सुशील हरपाल और उत्पल कुमारतुंग की रैकी करने लगे. दोपहर तीन बजे सुशील हरपाल व उत्पल कंपनी से रुपये का बैग लेकर निकले तो मंजीत और समीर उनका पीछा करने लगे और बर्मामाइंस में मौका देखकर लूट की घटना को अंजाम दिया.
50 हजार मंजीत ने, 10 हजार सोनू और बाकी राशि समीर ने रखी थी
पुलिस ने बताया कि समीर ने पिस्टल सटाकर रुपये का बैग लूटा. इसके बाद दस हजार रुपये सोनू धीबर को दिये. 50 हजार रुपये मंजीत सिंह, जो घटना के समय बाइक चला रहा था को दिये और बाकी रकम अपने पास रख लिया था.
वोल्टास के पास पुलिस को मिला था फुटेज
मामले की जांच में जुटी बर्मामाइंस पुलिस लुटेरों को पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी. इस दौरान पुलिस को बिष्टुपुर वोल्टास के पास जिला पुलिस द्वारा लगाये गये कैमरे में हरपाल का पीछा कर रहे युवकों की तसवीर मिली थी. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा था कि आदित्युपर से पीछा करते हुए युवक आ रहे थे. पुलिस ने फुटेज के आधार पर बाइक चलाने वाले मंजीत की तलाश की. मंजीत का पता चलाते हुए उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया, इसके बाद लूट का पट्टाक्षेप हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें