19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3 महिला सब्जी विक्रेता की दबने से मौत

तेज आंधी से जमशेदपुर काशीडीह हाइस्कूल की दीवार गिरी पटमदा व बोड़ाम प्रखंड से तीनों महिलाएं सब्जी बेचने आती थीं जमशेदपुर आंधी-पानी के कारण समेट रही थीं सामान, तभी हुआ हादसा दो सब्जी विक्रेता महिलाएं मामूली रूप से घायल, भेजा गया गांव जमशेदपुर: शहर में सोमवार शाम आयी तेज-आंधी से साकची स्थित काशीडीह हाईस्कूल की […]

तेज आंधी से जमशेदपुर काशीडीह हाइस्कूल की दीवार गिरी

पटमदा व बोड़ाम प्रखंड से तीनों महिलाएं सब्जी बेचने आती थीं जमशेदपुर
आंधी-पानी के कारण समेट रही थीं सामान, तभी हुआ हादसा
दो सब्जी विक्रेता महिलाएं मामूली रूप से घायल, भेजा गया गांव
जमशेदपुर: शहर में सोमवार शाम आयी तेज-आंधी से साकची स्थित काशीडीह हाईस्कूल की दीवार गिर गयी जिससे दबकर तीन महिलाओं की मौत हो गयी जो दो मामूली रूप से घायल हो गयीं. सभी महिलाएं स्कूल से लगे फुटपाथ पर सब्जी बेच रही थीं.
मृतकों में पटमता प्रखंड के दीघी पंचायत अंतर्गत लेकडो निवासी पोताई टुडू (45), खेरुआ पंचायत अंतर्गत बुरुडीह निवासी गोडरो हांसदा (44) तथा बोड़ाम प्रखंड के बेल्डीह पंचायत अंतर्गत जोबा गांव निवासी सोमवारी टुटू शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब 4.30 बजे आंधी-पानी के बाद महिलाएं सामान समेट रही थीं. अचानक हाई स्कूल परिसर के भीतर दीवार से सटा विशाल पेड़ दीवार पर गिर गया. इससे दीवार ढहकर तीनों महिलाओं पर आ गिरी.
बारिश के बीच चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां दौड़ पड़े. झाविमो नेता निर्भय सिंह ने आसपास के युवकों की मदद से दीवार का मलवा हटाने का काम शुरू किया. तब तक पुलिस और जर्मा की गाड़ी भी आ गयी. बस्ती के सैकड़ों लोगों की मदद से तीनों को निकालकर एमजीएम अस्पताल भेजा गया जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही साकची पुलिस के साथ जमशेदपुर सीओ महेश्वर महतो भी मौके पर पहुंचे.
सांसद विद्युत वरण महतो ने 20-20 हजार तत्काल देने को कहा
घटना की जानकारी मिलने के बाद सांसद विद्युत वरण महतो ने डीसी अमित कुमार से बात की. उन्होंने मृतक महिलाओं के परिजनों को तत्काल 20-20 हजार रुपये राशि देने और चार-चार लाख रुपये की राहत राशि की अनुशंसा करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें