मानगो समेत 4 थाना क्षेत्रों में रात में 144 लागू
Advertisement
मानगो थाना में तोड़-फोड़ एसपी-डीएसपी को पीटा कई पुलिसकर्मी घायल
मानगो समेत 4 थाना क्षेत्रों में रात में 144 लागू जमशेदपुर : धालभूम के अनुमंडलाधिकारी मनोज कुमार ने मानगो, उलीडीह, अाजानगर एवं एमजीएम थाना क्षेत्र में रात 10 से सुबह 6 बजे तक के लिए 144 (निषेधाज्ञा) लागू कर दी है. इसकी सूचना संबंधित क्षेत्रों में ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रसारित कर दी गयी है. […]
जमशेदपुर : धालभूम के अनुमंडलाधिकारी मनोज कुमार ने मानगो, उलीडीह, अाजानगर एवं एमजीएम थाना क्षेत्र में रात 10 से सुबह 6 बजे तक के लिए 144 (निषेधाज्ञा) लागू कर दी है. इसकी सूचना संबंधित क्षेत्रों में ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रसारित कर दी गयी है. निषेधाज्ञा की अवधि में पांच या उससे ज्यादा लोगों के एक स्थान पर जुटने, नाजायज मजमा लगाने, हथियारों का प्रदर्शन करने, बिना अनुमति सभा-जुलूस करने पर रोक लगायी गयी है.
चांडिल में बच्चा चोर के नाम पर लोगों ने विक्षिप्त को पकड़ा : एक भी बच्चा चोरी होने के सबूत नहीं होने के बावजूद लोगों का शक खत्म नहीं हो रहा है. शनिवार को चांडिल स्टेशन के पास तालाब किनारे घूमते एक युवक को लोगों ने संदेह में पकड़कर नीमडीह पुलिस के हवाले किया है. उसके साथ मारपीट की खबर नहीं है. उसे विक्षिप्त बताया जा रहा है.
मानगो पायल सिनेमा की ओर जुलूस लेकर जाने का प्रयास कर रहे लोगों ने रोकने पर पुलिस पर पथराव किया, मानगो थाने पर हमला किया व तोड़फोड़ की. दोनों जगह स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.
– अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी, पूर्वी सिंहभूम
मानगो और धातकीडीह की घटनाओं को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है. उपद्रवियों की पहचान के लिए वीडियो रिकॉडिंग करायी गयी है. भीड़ को किसी का समर्थन मिला हो तो उस पर भी कार्रवाई की जायेगी.
प्रभात कुमार, डीआइजी, कोल्हान
बागबेड़ा-जुगसलाई में फोर्स तैनात, दुकानें बंद : बच्चा चोर के संदेह में पुलिस प्रशासन की लापरवाही के विरोध में शनिवार को बागबेड़ा और जुगसलाई के अधिकांश दुकानें बंद रहीं. लोगों के आक्रोश के कारण कोई अप्रिय स्थिति न हो, इसलिए जुगसलाई और बागबेड़ा के प्रत्येक चौक-चौराहों पर पुलिस फोर्स तैनात रहे. क्षेत्र में लगातार पीसीआर वैन से पैट्रोलिंग करायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement