चुनाव में भाग लेने के लिए यूनियन के सभी कमेटी मेंबरों को एक दिन के लिए ड्यूटी से रिलीज किया गया है. नामांकन पत्र का वितरण, जमा, प्रकाशन, नाम वापसी और प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन सभी एक ही दिन में होगा. टाटा वर्कर्स यूनियन के शीर्ष पदाधिकारी का प्रतिष्ठा भी दांव पर है और इसको टाटा वर्कर्स यूनियन के सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है.
Advertisement
टाटा वर्कर्स यूनियन: आरओ का चुनाव आज, 204 मेंबर डालेंगे वोट, 11.15 बजे से मतदान, 12.30 बजे तक आ जायेगा परिणाम
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में निर्वाची पदाधिकारी (रिटर्निंग ऑफिसर-आरओ) के लिए शनिवार को चुनाव होगा. सुबह 9 बजे से टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) का चुनाव शुरू होगा. यूनियन के 204 कमेटी मेंबर गुप्त मतदान के जरिये निर्वाचन पदाधिकारी को चुनेंगे. इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी की देखरेख में यूनियन के दस […]
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में निर्वाची पदाधिकारी (रिटर्निंग ऑफिसर-आरओ) के लिए शनिवार को चुनाव होगा. सुबह 9 बजे से टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) का चुनाव शुरू होगा. यूनियन के 204 कमेटी मेंबर गुप्त मतदान के जरिये निर्वाचन पदाधिकारी को चुनेंगे. इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी की देखरेख में यूनियन के दस पदों पर उप-चुनाव की पूरी प्रक्रिया का संचालन होगा. सुबह सवा ग्यारह बजे से मतदान और दोपहर साढ़े बारह बजे के बाद विजयी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जायेगी.
आरके सिंह के पक्ष में आये पूर्व आरओ समेत कई अन्य : पूर्व सहायक सचिव आरके सिंह विपक्ष की ओर से प्रत्याशी हैं. उनका समर्थन करने के लिए टाटा स्टील से हाल ही में सेवानिवृत्त और पिछली बार के रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) का चुनाव जीतने वाले एचके सिंह आ गये हैं. इसके अलावा उनके साथ यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू, महासचिव बीके डिंडा, उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा, सहायक सचिव स्तर के दो और अधिकारी का भी समर्थन प्राप्त है.
एसके सिंह के पक्ष में अध्यक्ष समेत कई कद्दावर : आरओ के सत्ता पक्ष के प्रत्याशी व सुपरवाइजरी यूनिट के पूर्व मानद सचिव एसके सिंह ने भी अपने घर से ही फोन पर संपर्क अभियान चलाया है. उनके पक्ष में सीधे तौर पर अध्यक्ष आर रवि प्रसाद चुनाव प्रचार कर रहे हैं और कमेटी मेंबरों से बातचीत कर रहे हैं. एसके सिंह के समर्थन में उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, शहनवाज आलम, सहायक सचिव सतीश सिंह के अलावा कुछ अन्य भी समर्थन में हैं. हालांकि, सत्ता पक्ष कोषाध्यक्ष प्रभात लाल, सहायक सचिव कमलेश सिंह और धर्मेंद्र उपाध्याय का समर्थन प्राप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement