जमशेदपुर : मानगो में 36 घंटे बाद 21 हजार उपभोक्ताओं के घर में जलापूर्ति हुई. शुक्रवार को मानगो नदी तट (इंटकवेल) के समीप स्लुइस गेट खराब होने से पानी भर गया था. जिसकी वजह से इंटकवेल बंद होने से जलापूर्ति बंद हो गयी थी. इस कारण शनिवार सुबह अौर शाम एवं रविवार सुबह को जलापूर्ति नहीं हो सकी.
इधर, एक माह में दूसरी बार स्लुइस गेट खराब होने की वजह से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने कोलकाता से गेट व जरूरी उपकरण मंगाने के बाद उसे लगा दिया गया है. नया स्लुइस गेट पर करीब छह लाख रुपये खर्च आया है.