जमशेदपुर : बाेड़ाम प्रखंड के पाेखरिया गांव से पलायन कर कपाली के हासिमनगर-हिम्मतनगर काे अपना बसेरा बनाने वाले 12 परिवाराें ने फैसला किया है कि उपायुक्त अमित कुमार जब तक उनकी सुध नहीं लेंगे, वे लाेग गांव वापस नहीं जायेंगे. उन्होंने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक के कहने के बाद वे लाेग गांव गये,
ग्रामीण एसपी के आश्वासन के बाद वे दाेबारा गये. प्रशासन के लाेग वहां पहुंचे, लेकिन गांव वालाें ने उनसे मुलाकात नहीं की. कपाली के हासिमनगर में रविवार की देर शाम अलाउद्दीन अंसारी के नेतृत्व में आयाेजित बैठक में पाेखरिया के अल्पसंख्यक परिवार से जुड़े 12 परिवाराें के 125 से अधिक सदस्याें ने हिस्सा लिया. गांव के अलाउद्दीन ने बताया कि साेमवार काे गांव में किसी तरह की संभावित बैठक के बारे में उन्हें काेई जानकारी नहीं है.