जमशेदपुर: मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में शनिवार को इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने विरोध व हंगामा किया. इस कारण परीक्षा करीब दो घंटे बाधित रही. शनिवार को भौतिकी की प्रैक्टिकल परीक्षा थी.
परीक्षार्थी प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए कॉलेज भौतिकी विभाग के शिक्षकों द्वारा 30-30 रुपये में प्रोजेक्ट फाइल बेचने की शिकायत करते हुए विरोध कर रहे थे. विभाग के शिक्षकों ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पिछले दो-तीन वर्ष से यह व्यवस्था की जा रही है. चूंकि कई विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र से हैं. उन्हें इंटरनेट से विषयवस्तु डाउनलोड कर, फाइल तैयार करने में इतना खर्च पड़ ही जाता है. उन्हें परेशानी न हो इसलिए ऐसा किया जा रहा है. विरोध करनेवालों में जेसीएम के हेमंत पाठक व परीक्षार्थी शामिल थे.
पिछले साल की फाइल दोबारा बेची जा रही है : परीक्षार्थी: परीक्षार्थियों ने बताया कि पिछले साल परीक्षार्थियों ने जो फाइल जमा की थी, वही फाइल इस बार भी दोबारा उपयोग में लायी जा रही है. फाइल का पहला व दूसरा पन्ना बदल दिया गया है. हालांकि पहले पóो पर भी जहां सत्र लिखा गया है, वहां ओवर राइटिंग की गयी है. 2012-13 को ओवर राइटिंग कर 2013-14 बनाया गया है.