जमशेदपुर: राज्य के श्रम मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद जून-जुलाई तक कभी भी विधानसभा चुनाव हो सकता है. इसलिए एक मंत्री के रूप में पूरी पारदर्शिता के साथ वे अपनी जवाबदेही निभाने की कोशिश कर रहे हैं.
श्री त्रिपाठी शनिवार को बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जो सिस्टम है, उसका अनुपालन किया जायेगा. श्री त्रिपाठी ने कहा कि यह उनका निजी दौरा है. यहां की अधिकांश यूनियनों का उन्होंने दौरा किया है. यूनियनों में कुछ आंतरिक विवाद है. सभी की बातों को हमने सुना है. लोकसभा चुनाव के बाद इस पर फैसला लिया जायेगा. चूंकि, अभी आचार संहिता लागू है, इस कारण कोई नयी घोषणा नहीं की जा सकती है.
उन्होंने कहा कि जो औद्योगिक विवाद का मामला है, उसका निबटारा कर लिया जायेगा. जो मामला न्यायालय में लंबित है उसे वहीं के स्तर पर निबटारा किया जाना है. इस प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रवींद्र झा, प्रदेश महामंत्री राजेश शुक्ला, राकेश तिवारी, मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय, देविका सिंह, पारितोष सिंह, विजय खान, विजय यादव, कमलेश पांडेय, संजीव श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.