गुरुवार को शट डाउन लिये जाने के कारण मानगो डिमना 2 फीडर से जुड़े डिमना बस्ती, गडरुवासा, संकोसाइ रोड नंबर 5, उलीडीह, आदर्श नगर, मानगो बाजार, कालिकानगर व आसपास के इलाकों में बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी.
Advertisement
मानगो : आज सात घंटे गुल रहेगी बिजली
जमशेदपुर. मानगो पावर सब स्टेशन से बालीगुमा पावर ग्रिड तक तार जोड़ने के लिए दूसरे दिन गुरुवार को सात घंटे का शट डाउन लिया गया है. इस कारण सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक सब-स्टेशन से जुड़े इलाकों में बिजली गुल रहेगी. बुधवार को डिमना-1 फीडर से छह घंटे का शट डाउन […]
जमशेदपुर. मानगो पावर सब स्टेशन से बालीगुमा पावर ग्रिड तक तार जोड़ने के लिए दूसरे दिन गुरुवार को सात घंटे का शट डाउन लिया गया है. इस कारण सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक सब-स्टेशन से जुड़े इलाकों में बिजली गुल रहेगी. बुधवार को डिमना-1 फीडर से छह घंटे का शट डाउन लिया गया था.
बिलिंग की गड़बड़ी दूर करेंगे इंजीनियर
जमशेदपुर. बिजली के अॉनलाइन बिलिंग में गड़बड़ी दूर करने के लिए बेंगलुरु के मेसर्स एसआरआइटी के इंजीनियरों की टीम जमशेदपुर आयेगी. जमशेदपुर समेत कोल्हानभर के सभी सब डिवीजन में बिलिंग में त्रुटि आयी है. अप्रैल माह का बिजली बिल जमा करने के बावजूद अॉनलाइन बिलिंग में उपभोक्ताओं को उस माह की राशि जुड़कर बिल आ गया है. अॉनलाइन बिजली बिलिंग का कार्य मेसर्स क्योस क्रॉप प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है. एजेंसी एसआइआइटी कंपनी का सॉफ्टवेयर यूज कर रही है. इस कारण कंपनी के इंजीनियरों की टीम त्रुटि को दूर करने आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement