जमशेदपुर: आदिवासी मुंडा समाज के सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आदिवासियों को अपनी बेटियों को शिक्षित करने का संकल्प लेना चाहिए. बालिकाओं के विकास में ही हमारी पूरी ताकत है.
भाषा, संस्कृति को आदिकाल से हमने संभाल कर रखा है. शुक्रवार को साकची स्थित धालभूम क्लब में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री मुंडा ने कहा कि मुंडा समाज को रचनात्मक कार्यो में अपनी पहचान बनानी चाहिए. उन्हें इस बात पर गर्व है कि अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में उन्होंने देश में सबसे अधिक 35 हजार कन्यादान करने का काम किया. समारोह को संबोधित करते हुए जदयू विधायक राजा पीटर ने कहा कि महिला शक्ति का रूप है.
उसका सम्मान हर जगह होना चाहिए. मुख्य अतिथि मीरा मुंडा ने कहा कि कन्या शिक्षा के क्षेत्र में समाज के लोगों को आगे आकर अभियान चलाना चाहिए. विधायक मेनका सरदार ने कहा कि शिक्षा के बिना हर समाज अधूरा है. समारोह को चाईबासा जिला परिषद अध्यक्ष लीला नाग, बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष रुपलक्ष्मी मुंडा, राजकुमार श्रीवास्तव, विनोद सिंह, अनिल मोदी, हरिलाल साहू समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. अतिथियों वर-वधू को आशीर्वाद दिया.
इन्होंने बनाया आयोजन को सफल:प्रकाश सांडिल, एतुआ मुंडा, सीताराम सिंह, रविंदर सिंह, गोपी नाथ, गीता सिंह मुंडा, प्रभु राम मुंडा, भीम सेन मुंडा, गणोश सोलंकी,मानिक सांडिल, शोभा सामंत, हाथीराम मुंडा, जगदीश सिंह मुंडा, राम सिंह मुंडा, नंदलाल पातर, श्रीपाल सिंह मुंडा, डीसी नाग, चंद्रमोहन नाग, गीता मुंडा, रजनीगंधा सांडिल, पूनम बासा समेत अन्य.
तेरह जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधे
परसुडीह निवासी रमेश कच्छप का विवाह परसुडीह निवासी रजनी कल्लु के संग, पुराना सीतारामडेरा निवासी संजय नाग का विवाह पुराना सीतारामडेरा में रहनेवाली गंगामुनि सांडिल के साथ, न्यू सीतारामडेरा में रहनेवाले लक्ष्मण सांडिल का विवाह पुराना सीतारामडेरा में रहनेवाली नेहा बाग के साथ, पुराना सीतारामडेरा में रहनेवाले छोटू मुंडा का विवाह स्थानीय मीरा सांडिल के संग, न्यू उलीडीह में रहनेवाले गणोश कच्छप का विवाह लक्ष्मी सोलंकी के संग, मोहरदा में रहनेवाले विश्वजीत टूटी का विवाह मनोहरपुर में रहनेवाली सीमा सांडिल संग, बारीडीह दिनकर पथ में रहनेवाले कालीचरण मुंडा का विवाह बिरसानगर जोन नंबर तीन में रहनेवाले सरस्वती सामंत के साथ, चक्रधरपुर में रहनेवाले मिथुन मुंडा का विवाह वहीं की लालमनी मुंडा के साथ, चक्रधरपुर टोकलो निवासी अनिल कुमार मुंडा का विवाह नलिता निवासी अनिता मुंडा के संग, खूंटाडीह निवासी प्रकाश सांडिल का विवाह आदित्यपुर बंतानगर निवासी लक्ष्मी सांडिल संग, सीतारामडेरा के चामुराम सांडिल का विवाह चक्रधरपुर ईचाडीह निवासी गांगी सांडिल के साथ, सारजामदा सोपोडेरा निवासी रमण मुंडा का विवाह चक्रधरपुर लवजोड़ा निवासी प्यारी मुंडा संग हुआ.