जमशेदपुर: तुलसी भवन में आयोजित द्वितीय झारखंड डाक टिकट प्रदर्शनी झारपेक्स-2014 का समापन गुरुवार को हो गया. गुरुवार को अंतिम दिन डाक टिकटों के संग्रह कर्ता एसएस वाहन को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया. मौके पर प्रसिद्ध संग्रह कर्ता अशोक तिवारी को भी सम्मानित किया गया. इसके पहले गुरुवार को स्कूली बच्चों ने गणोश वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू किया.
एसबीआइ के बिष्टुपुर ब्रांच के 90 साल पूरे होने पर डाक कवर रिलीज किया गया. सीसीएल की ओर से राष्ट्र के साथ समर्पण शक्ति के साथ मेहनत पर आधारित एक विशेष कवर का विमोचन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि पोस्ट मास्टर जनरल केके सिन्हा, एसबीआइ के जीएम केके दास, इपीएफ के क्षेत्रीय आयुक्त जय कुमार, द पू रेलवे के एरिया मैनेजर एके पांडेय, आकाशवाणी के डायरेक्टर अंजन कुमार, एक्सएलआरआइ के प्रो. एसएन बागची और डाक सेवाएं के निदेशक एसके द्विवेदी उपस्थित थे. मौके पर कई स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया गया. द पू रेलवे के एरिया मैनेजर एके पांडेय ने कहा कि बच्चे अगर डाक टिकट संग्रह को रुचि बनाये तो इससे काफी फायदा होगा.
पल..पल. दिल के पास तुम रहती हो
समापन मौके पर रिद्म के सदस्य नि:शक्त बच्चों ने म्यूजिकल शो में लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि शारीरिक विकलांगता किसी भी प्रतिभा के आड़े नहीं आ सकती है.