जमशेदपुर: जमशेदपुर के सांसद डा. अजय कुमार को एनएच-33 पर मजमा बना कर सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में कोर्ट ने जमानत दे दी. डा.अजय कुमार ने गुरुवार को जमशेदपुर कोर्ट में समर्पण किया था.
मामले में सांसद सहित कई लोगों पर केस दर्ज किया गया था. डा.अजय कुमार के अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने अपना पक्ष कोर्ट के समक्ष रखा.
डा अजय कुमार जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार की अदालत में पेश हुए. आरोप है कि 26.10.2013 व 27.10.2013 को एनएच-33 की मरम्मतीकरण की मांग पर सड़क जाम कर दिया गया था. जिस कारण लोगों को परेशानी हुई थी. इस मामले में मानगो अक्षेस के पूर्व पदाधिकारी सुशील कुमार ने आजाद नगर थाना में केस दर्ज किया था.