21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहका सिपाही, महिला बैरक में आधी रात को घुसा, भेजा गया जेल

गोविंदपुर : जैप तीन वाहिनी के महिला पहाड़िया बटालियन बैरक में मंगलवार आधी रात को अचानक अफरातफरी मच गयी. लोग जगे तो माजरा जान कर उग्र हो गये. मामला यह था कि बसंत कुमार यादव (32) नामक सिपाही वहां घुस गया था. इस बीच कई महिला आरक्षी जग गयीं व उसे पकड़ लिया. उसकी धुनाई […]

गोविंदपुर : जैप तीन वाहिनी के महिला पहाड़िया बटालियन बैरक में मंगलवार आधी रात को अचानक अफरातफरी मच गयी. लोग जगे तो माजरा जान कर उग्र हो गये. मामला यह था कि बसंत कुमार यादव (32) नामक सिपाही वहां घुस गया था. इस बीच कई महिला आरक्षी जग गयीं व उसे पकड़ लिया. उसकी धुनाई के बाद रात भर उसे बंधक बना कर रखा गया और सुबह गोविंदपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में महिला आरक्षी रीना कुमारी के आवेदन पर गोविंदपुर पुलिस ने उसके खिलाफ कांड अंकित कर उसे जेल भेज दिया.
बताया जाता है कि रात में जब सभी महिला प्रशिक्षु आरक्षी सोयीं हुई थी, तो बसंत यादव उस बैरक में घुस गया व अश्लील हरकत करने लगा. समादेष्टा एचपी जनार्दनन की सूचना पर थानेदार शिवपूजन बहेलिया व एसएन तिवारी पहुंचे तथा जवान को अपने कब्जे में लिया. बताया जाता है कि उक्त आरक्षी विगत दो माह से निलंबित भी है. इधर, सूत्रों का कहना है कि मामला दूसरी तरफ नहीं जाये, इसलिए उस पर बैग चोरी के आरोप में जेल भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें