23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री से मिल जतायेंगे विरोध

सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशाेधन के खिलाफ आजसू प्रमुख का बयान, कहा जमशेदपुर : आजसू पार्टी के सुप्रीमाे सुदेश महताे ने कहा कि सीएनटी आैर एसपीटी में मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा किये गये संशाेधन के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी से मिलेंगे, इससे पूर्व भी उन्हाेंने मुलाकात कर संगठन व जनता का पक्ष पीएम के सामने रखा […]

सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशाेधन के खिलाफ आजसू प्रमुख का बयान, कहा
जमशेदपुर : आजसू पार्टी के सुप्रीमाे सुदेश महताे ने कहा कि सीएनटी आैर एसपीटी में मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा किये गये संशाेधन के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी से मिलेंगे, इससे पूर्व भी उन्हाेंने मुलाकात कर संगठन व जनता का पक्ष पीएम के सामने रखा था, लेकिन एक बार आैर मिलना चाहते हैं.
इसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जायेगी. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यदि जमशेदपुर के लाेगाें से मालिकाना हक देने का वायदा किया है, ताे उसे अवश्य पूरा भी किया जाना चाहिए. सिदगाेड़ा टाउन हॉल में बुधवार काे पत्रकाराें से बातचीत करते हुए सुदेश महताे ने कहा कि इसमें काेई संदेह नहीं कि जमशेदपुर की 86 बस्तियाें में रहनेवालाें काे मुख्यमंत्री ने मालिकाना हक का सपना दिखाया है, इसे अब पूरा भी करना उनकी जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा कि वे सहयोगी पार्टी से है. मालिकाना हक की बड़ी आबादी की मांग है, अगर यह पूरी हाेगी ताे आजसू पार्टी इसका स्वागत करेगी.
सीएनटी में बदलाव तो मालिकाना में क्यों नहीं : मालिकाना हक के बहाने सुदेश महतो ने सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन के मसले पर सरकार की घेराबंदी की. उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी, सहयोगी दल एवं विपक्ष से सहमति बनाये बिना सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट में बदलाव कर दिया. सामाजिक स्तर पर भी संवाद नहीं किया. अगर सीएनटी का कानून बदला जा सकता है, तो अपने मतदाताओं से किए वायदे को पूरा करने के लिए मालिकाना हक के लिए सीएम कानून में क्यों नहीं बदलाव कर सकते.
कोई विधेयक इतने दिन राज्यपाल के पास नहीं रहा : सुदेश महतो ने कहा कि सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन का विधेयक राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू के पास कई महीने से पड़ा हुआ है. झारखंड बनने के बाद कोई विधेयक इतने दिन तक राज्यपाल के पास नहीं रहा है. कहीं न कहीं उन्हें भी विचार करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सीएनटी का संशोधन विधेयक तीन मिनट में विधानसभा से पारित कर दिया गया. राजग की बैठक में पीएम से इस संशोधन पर वे आपत्ति जता चुके हैं. सरकार विचार करे कि क्या सही हुआ है आैर क्या गलत.
हाथी उड़ता है नहीं देखेंगे छह माह : सुदेश महतो ने कहा कि मोमेंटम झारखंड पर सरकार ने छह माह का समय मांगा है, सरकार की बातों पर भरोसा है. वे इंतजार करेंगे. देखना चाहेंगे कि हाथी उड़ता है या नहीं. सिर्फ चिमनी का धुआं निकलने से रोजगार नहीं मिल सकता. टाटा स्टील झारखंड का पहला उद्योग है. छह दशक पहले उत्पादन कम था और मजदूर बहुत अधिक. अब दस गुना उत्पादन बढ़ गया और पांच गुना मजदूर कम हो गये. सिर्फ उद्योग के सहारे रोजगार की बात नहीं सोचें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें