आदित्यपुर: शराब दुकानों के सामने खुलेआम शराब का सेवन करने वालों के साथ दुकानदारों के खिलाफ पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई करेगी. शराब की दुकानें रात 11 बजे तक की खुली रहेगी. यह घोषणा जिला के एसपी इंद्रजीत महथा ने आदित्यपुर थाना में पुलिस-पब्लिक समन्वय समिति के गठन के लिए हुई बैठक में की.
जिसमें श्री महथा ने कहा कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सभी थानों में पुलिस-पब्लिक समन्वय समिति का गठन किया जायेगा. इसका उद्देश्य क्षेत्र में अपराध नियंत्रण होगा. 35 सदस्यीय इस समिति में सभी वर्ग के लोग शामिल किये जायेंगे. साथ ही भीड़ वाले इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ायी जायेगी. बैठक में एसपी के अलावा एएसपी दीपक सिन्हा, थाना प्रभारी केएन मिश्र, रवींद्रनाथ चौबे, इंदर अग्रवाल, एसएन ठाकुर, डॉ पीके सिंह, रीतिका मुखी, बुद्धेश्वर मुखी, आर दयाल, पार्षद अम्बुज कुमार, विनीता अविनाश, पिंकी महतो, राजरानी महतो, श्रीराम ठाकुर आदि उपस्थित थे.
वार्ड विजिलेंस टीम का होगा गठन
पुलिस महिलाओं से जुड़े मामलों पर त्वरित कार्रवाई करेगी और प्रत्येक वार्ड में वार्ड विजिलेंस टीम का गठन करेगी. पांच सदस्यीय इस टीम में 3 महिला व 2 पुरुष होंगे.
नशीली दवाओं की बिक्री पर होगी नजर
युवाओं में नशे के प्रचलन को रोकने के लिये नशीली दवाओं की बिक्री पर नजर रखी जायेगी. इसके लिये मेडिकल दुकानदारों के साथ बैठक होगी. उन्हें निर्देश दिया गया है कि नशीली दवाओं को डॉक्टर की सलाह के बिना न बेची जाये.