जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल के कैंटीन विभाग में कर्मचारियों की कमी के कारण काफी परेशानी हो रही है. अस्पताल में कैंटीन विभाग के लिए 51 पद स्वीकृत है. लेकिन उनके जगह पर नियमित व अनुबंध कर्मचारी मिलाकर कुल 21 स्टाफ से काम लिया जा रहा है. जिससे परेशानी हो रही है.
अस्पताल से छुट्टी होने पर भी नहीं जाते हैं मरीज
एमजीएम के डायटीशियन डॉ एनएन सिन्हा ने बताया कि अस्पताल में खाना बनाने काम सुबह आठ से शाम सात बजे से शुरू हो जाता है. जिसके कारण बीच में कोई मरीज भरती होते हैं तो उन्हें भी भोजन देना पड़ता है.
कई ऐसे मरीज है जो अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद भी नहीं जाते हैं. जिनका भोजना नहीं बनता खाना नहीं बनता है लेकिन उन्हेंभी भोजन देना पड़ता है. जिससे परेशानी होती है.